'जुड़ेगा विद्यार्थी, जीतेगा INDIA' एनएसयूआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने लिया फ़ेसला

'जुड़ेगा विद्यार्थी, जीतेगा INDIA' एनएसयूआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने लिया फ़ेसला

Students will join, INDIA will win

Students will join, INDIA will win

दिल्ली। Students will join, INDIA will win: 'जुड़ेगा विद्यार्थी, जीतेगा INDIA' एनएसयूआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक संपन्न हुई, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्रीराहुल गांधी, संगठन प्रभारी श्री के.सी वेणुगोपाल ने कार्यकारिणी को संबोधित किया।
 
कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की 2 दिवसीय बैठक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया हॉल में आयोजित हुई जिसमें छात्र हितों व राजनीति से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीरज कुंदन ने की, नवनियुक्त प्रभारी श्री कन्हैया कुमार भी मौजूद रहे।
 
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस बैठक में मणिपुर हिंसा, नई शिक्षा नीति (New Education Policy), भर्ती घोटाला केंपस डेमोक्रेसी, जातिवाद के खिलाफ, लैंगिक न्याय (Gender Justice) जैसे मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किए गए ।
 
प्रदेश अध्यक्षों व प्रभारियों ने अपने द्वारा पिछले किए गए कार्यक्रमों के विषय में बताया, साथ ही भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा की गई। कार्यकारिणी ने फैसला किया कि 'जुड़ेगा विद्यार्थी जीतेगा इंडिया' कार्यक्रम को गति दी जाएगी व हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एनएसयूआई इस कार्यक्रम को लेकर जाएगी। देश के हर कॉलेज व यूनिवर्सिटी में एनएसयूआई का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा व यूनिट भी बनाई जाएगी।
 
इस दो दिवसीय कार्यकारिणी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भी शिरकत की। पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी, संगठन प्रभारी श्री केसी वेणुगोपाल, भारतीय युवा कांग्रेस के प्रभारी श्री कृष्णा अल्लावुरू, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बीवी श्रीनिवास ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
 
श्री राहुल गांधी ने कार्यकारिणी से कहा कि छात्र ही एक ऐसी शक्ति है जो सत्य के लिए सत्ता को चुनौती दे सकती है। हमें नफरत पर आधारित राजनीति को हराना है और नफ़रत के खिलाफ हमारी इस लड़ाई में छात्र ही सबसे बड़ा स्त्रोत है। एनएसयूआई को नफरत की राजनीति करने वाली विचारधारा और उनकी सरकार को अहिंसात्मक ढंग से हराने की योजना बनानी चाहिए।
 
संगठन प्रभारी श्री केसी वेणुगोपाल ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसयूआई की एक अलग पहचान होनी चाहिए। आज देश के सभी बड़े नेता छात्र आंदोलन से निकले हैं। देश को व कांग्रेस पार्टी को एनएसयूआई जैसे जीवंत छात्र संगठन की जरूरत है।

यह पढ़ें:

रंग बहुत गोरा होने की वजह से कंपनी ने लड़की को इंटरव्यू में किया रिजेक्ट, सोशल मीडिया पर लोग हुए हैरान 

कूनो से फिर बुरी खबर; एक और चीते की मौत, जंगल में मरी मिली 'धात्री', कुछ ही महीनों में 9 की चली गई जान

बॉलीवुड इंडस्ट्री से चौंकाने वाली खबर; मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की डेड बॉडी मिली, स्टूडियो में रस्सी से लटक रही थी, 4 नेशनल अवॉर्ड जीते