हरियाणा के स्कूलों में विद्यार्थियों को फिर से मिलेगा मिड डे मील
हरियाणा के स्कूलों में विद्यार्थियों को फिर से मिलेगा मिड डे मील
दुकानदारों के खाते में पैसे नहीं डालेगी सरकार
एक जुलाई से पका हुआ भोजन देने की तैयारी शुरू
स्कूल प्रबंधकों के माध्यम से होगी राशन की खरीद
चंडीगढ़, 12 जून। हरियाणा के स्कूलों में विद्यार्थियों को एक जुलाई से मिड डे मील उपलब्ध करवाया जाएगा। पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थी जब गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूलों में आएंगे तो उन्हें स्कूलों में ही मिड डे मील मिलेगा। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने निर्देश जारी कर दिए हैं। जिसके बाद जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों ने विद्यार्थियों को मिड डे मील देने की तैयारी शुरू कर दी है।
पहली से आठवीं कक्षा के लगभग 1483 स्कूलों में हजारो विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण के चलते गत दो वर्ष विद्यार्थियों को घर-घर जाकर राशन बांटा जा रहा था। अब इस नए सत्र में स्थिति सामान्य होने के बाद विद्यार्थियों के लिए मिड डे मील शुरू करने की योजना बनाई थी लेकिन साथ में ही शिक्षा विभाग ने यह निर्देश दिए थे कि मिड-डे मील की राशि उन दुकानदारों के खातों में भेजी जाएगी। जिनसे किरयाना व अन्य सामान खरीदा जा रहा है।
इस पर शिक्षकों ने ऐतराज जताया था कि कई दुकानदारों से राशन लिया जाता है जिसके चलते दुकानदारों के अकाउंट नंबर लेना मुश्किल कार्य है। इस कारण इस साल नए सत्र की शुरूआत में दो महीने तक दोपहर के समय विद्यार्थियों को मिड-डे मील नहीं परोसा गया।
शिक्षकों के ऐतराज के चलते निदेशालय ने दुकानदारों के खाते में राशि डालने के निर्देश वापस ले लिए और अब सरकारी स्कूलों के खाते में राशि जारी की जाएगी। जून महीने में ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के चलते विद्यार्थियों को मिड-डे मील नहीं दिया गया है। एक जुलाई से सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को मिड-डे मील मिलना शुरू हो जाएगा।
निदेशालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार विद्यार्थियों को स्कूलों में पका हुआ भोजन मिले इसकी तैयारी पहले से करनी अनिवार्य है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी यह यकीनी बनाएंगे कि स्कूलों में भोजन पकाने की व्यवस्था कर दी जाए, ताकि स्कूल खुलने पर विद्यार्थियों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।