Student hit by bus in Kaithal: कैथल में बस ने छात्र को मारी टक्कर: 8वीं का छात्र गंभीर घायल, परिजन बोले- ड्राइवर की लापरवाही

कैथल में बस ने छात्र को मारी टक्कर: 8वीं का छात्र गंभीर घायल, परिजन बोले- ड्राइवर की लापरवाही

Acht

Student hit by bus in Kaithal: 8th

Student hit by bus in Kaithal: कैथल में ढांड रोड पर किसान भवन के पास एक निजी बस ने साइकिल सवार आठवीं कक्षा के छात्र को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना शनिवार सुबह करीब 6 बजे हुई।

घायल छात्र के चेहरे, सिर और हाथ-पैरों पर गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां उसे भर्ती कराया गया है।

छात्र की पहचान कंबोज कॉलोनी निवासी अमरीक सिंह के 14 वर्षीय बेटे हर्ष के रूप में हुई है, जो शहर के सैनी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता है। अमरीक सिंह ने बस चालक पर तेज गति और लापरवाही से बस चलाने का आरोप लगाया है।

पिता ने बताया कि हर्ष रोजाना की तरह सुबह साइकिल पर स्कूल जा रहा था। जब वह ढांड रोड पर किसान भवन के पास पहुंचा, तो पीछे से आ रही एक निजी बस ने उसे टक्कर मार दी। परिजनों ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत देने की बात कही है।

सिविल लाइन थाना एसएचओ सुरेश कुमार ने बताया कि फिलहाल परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि लिखित शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जाएगी और नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।