Student hit by bus in Kaithal: कैथल में बस ने छात्र को मारी टक्कर: 8वीं का छात्र गंभीर घायल, परिजन बोले- ड्राइवर की लापरवाही
BREAKING
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली और रोहित, सभी खिलाड़ियों की लिस्ट पंजाब सरकार की बड़ी उपलब्धि : पहले 6 महीनों में 22.35% GST वृद्धि, राष्ट्रीय औसत से कई गुना आगे 'नशे के दानव' का अंत!: दशहरे पर जला ड्रग्स का पुतला, मान सरकार की 'युद्ध नशे विरुद्ध' मुहिम में पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन पंजाब के स्कूल ऑफ ऐमीनेंस में MiG-21 जेट! छात्रों के सपनों को मिलेगी मिसाइल' जैसी उड़ान, देशभक्ति का जज्बा होगा बुलंद-मंत्री बैंस चंडीगढ़ बुड़ैल जेल में कैदियों की लड़ाई; एक के सिर पर धारदार चीज से हमला, घटना से जेल प्रशासन में मचा हड़कंप, पुलिस ने की कार्रवाई

कैथल में बस ने छात्र को मारी टक्कर: 8वीं का छात्र गंभीर घायल, परिजन बोले- ड्राइवर की लापरवाही

Acht

Student hit by bus in Kaithal: 8th

Student hit by bus in Kaithal: कैथल में ढांड रोड पर किसान भवन के पास एक निजी बस ने साइकिल सवार आठवीं कक्षा के छात्र को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना शनिवार सुबह करीब 6 बजे हुई।

घायल छात्र के चेहरे, सिर और हाथ-पैरों पर गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां उसे भर्ती कराया गया है।

छात्र की पहचान कंबोज कॉलोनी निवासी अमरीक सिंह के 14 वर्षीय बेटे हर्ष के रूप में हुई है, जो शहर के सैनी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता है। अमरीक सिंह ने बस चालक पर तेज गति और लापरवाही से बस चलाने का आरोप लगाया है।

पिता ने बताया कि हर्ष रोजाना की तरह सुबह साइकिल पर स्कूल जा रहा था। जब वह ढांड रोड पर किसान भवन के पास पहुंचा, तो पीछे से आ रही एक निजी बस ने उसे टक्कर मार दी। परिजनों ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत देने की बात कही है।

सिविल लाइन थाना एसएचओ सुरेश कुमार ने बताया कि फिलहाल परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि लिखित शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जाएगी और नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।