Student dies after drinking poisonous medicine

Student dies after drinking poisonous medicine/करनाल में जहरीली दवाई के डिब्बे से पानी पीने से दसवीं के छात्र की मौत, देखें पूरा मामला

Karnal-Student

Student dies after drinking poisonous medicine

Student dies after drinking poisonous medicine : करनाल। हरियाणा के करनाल में उस समय हडक़ंप मच गया, जब संदिग्ध परिस्थितियों (Suspicious circumstances) में जहरीली दवाई (Poison Medicine) पीने से दसवीं कक्षा के एक छात्र की मौत (Death of class 10 student) हो गई। छात्र का अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया (The young man died during treatment)। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की करवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही।

पिता के साथ ठेके पर जमीन लेकर फूलों की खेती करता था विनीत

कुरुक्षेत्र जिले के गांव बीड़ सुजरा (Bir Sujra village of Kurukshetra district) निवासी 16 वर्षीय विनीत (16 year old Vineet) अपने पिता के साथ ठेके पर जमीन लेकर फूलों की खेती करता था। उसने चार एकड़ जमीन ठेके पर ली हुई थी (Four acres of land was taken on lease)। विनीत बीती 18 नवंबर को खेत में काम करने के गया था। इस दौरान उसने खेत में पड़े डिब्बे से पानी पी लिया। बताया जा रहा की डिब्बे में कोई जहरीली दवाई थी। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई, विनीत को उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया। जहां दो दिन तक विनीत का इलाज चला। दो दिन बाद अस्पताल से विनीत को छुट्टी मिल गई।

अगले दिन फिर तबीयत बिगड़ी 

विनीत की 21 नवंबर को अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद परिजनों ने उसे करनाल जिले मधुबन अर्पणा अस्पताल (Karnal District Madhuban Arpana Hospital) उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती (Admitted to hospital) करवाया था। सोमवार देर रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज (Kalpana Chawla Government Medical College) में भिजवा दिया। मृतक के ताऊ विजेंद्र ने बताया कि उसका भतीजा विनीत 10वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था। इसके साथ-साथ वह खेती बाड़ी भी करता था। विनीत परिवार में सबसे मेहनती थी।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा

पुलिस जांच अधिकारी वेद प्रकाश (Police Investigating Officer Ved Prakash) ने बताया कि विनीत ने खेत में गलती से दवाई के डिब्बे से पानी पी लिया। जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा था। इलाज के दौरान उसकी मौत (He died during treatment) हो गई। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

 

 ये भी पढ़ें ....

 

 ये भी पढ़ें ...

 

 ये भी पढ़ें ...