धोनी के मन में 'चोर' है! पूर्व कप्तान पर भड़के इस क्रिकेटर के पिता कहा- टीम को बर्बाद कर दिया
Controversy on Dhoni
Controversy on Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है. इस बार युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने मोर्चा खोला है. इरफान पठान का एक पांच साल पुराना वीडियो वायरल होने के बाद योगराज सिंह ने धोनी को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनके फैसलों से कई बड़े खिलाड़ियों का करियर प्रभावित हुआ और यहां तक कि टीम इंडिया को भी नुकसान उठाना पड़ा है.
इरफान ने इस वायरल वीडियो में कहा, “मेरी आदत नहीं है की मै किसी के कमरे में हुक्का लगाने के लिए या फालतू बात करने के लिए जाऊं. कभी-कभी आपका चुप रहना ही सही होता है. मेरा काम मैदान पर प्रदर्शन करना था और मैं उसी पर ध्यान देता था.” हालांकि इस वायरल वीडियो में उन्होंने सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे धोनी से जोड़ दिया गया और विवाद गहराता चला गया.
योगराज सिंह का बड़ा हमला
इरफान के पुराने वीडियो के वायरल होते ही पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने धोनी पर सीधा हमला बोल दिया. उन्होंने इनसाइड स्पोर्ट से बातचीत में कहा, "यह केवल इरफान पठान की कहानी नहीं है. गौतम गंभीर भी इस बारे में बात कर चुके हैं, वीरेंद्र सहवाग ने भी साफ तौर पर कहा था. हरभजन सिंह ने भी बताया था कि उन्हें कैसे एक मक्खी की तरह बाहर कर दिया गया. यह सब केवल एक खिलाड़ी की बात नहीं है. इसकी जांच होनी चाहिए कि आखिर ऐसा क्यों किया गया."
योगराज यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि धोनी इस मुद्दे पर कभी जवाब नहीं देंगे क्योंकि “जिसके मन में चोर होता है, वही चुप रहता है.” इतना ही नहीं, उन्होंने यह तक कह दिया कि धोनी ने भारतीय टीम को बर्बाद किया है.
इरफान का करियर और धोनी से जुड़ा विवाद
इरफान पठान ने भारत के लिए आखिरी मैच 2012 में खेला था, जिसमें उन्होंने पांच विकेट लेने का कारनामा किया था. इसके बावजूद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था और फिर दोबारा वापसी का मौका नहीं मिला. उस समय टीम इंडिया की कप्तानी धोनी के पास थी. तब से लगातार आरोप लगते रहे हैं कि इरफान को टीम से बाहर करने में धोनी की अहम भूमिका रही है.
पहले भी लगा चुके हैं आरोप
यह पहली बार नहीं है जब योगराज सिंह ने धोनी पर आरोप लगाए हों. इससे पहले भी वह कई बार कह चुके हैं कि धोनी ने युवराज सिंह, गौतम गंभीर, हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ियों को टीम से बाहर करवाया था. योगराज ने यहां तक कहा था कि धोनी की वजह से कई दिग्गजों का करियर समय से पहले खत्म हो गया.