8 महीने में 18 खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, किसी ने तीनों फॉर्मेट, तो किसी ने वनडे-टेस्ट को कहा अलविदा
2025 Retirement Cricket Players
2025 Retirement Cricket Players: चेतेश्वर पुजारा ने रविवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेकर फैंस का दिल तोड़ दिया. उन्होंने अपने करियर में 103 टेस्ट और 5 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. आईपीएल में वह केकेआर, आरसीबी और पंजाब किंग्स के लिए कुल 30 मैच खेले. पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी खास पहचान बनाई, उन्हें दिवार कहा जाता था क्योंकि द्रविड़ की तरह उन्हें भी अच्छे-अच्छे गेंदबाज जल्दी से आउट नहीं कर पाते थे. पुजारा 18वें क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 2025 में संन्यास की घोषणा की. इससे पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा तो कई क्रिकेटर्स ने तीनों फॉर्मेट से रिटायरमेंट ली.
2025 में संन्यास लेने वाले क्रिकेटर्स में निकोलस पूरन और हेनरिक क्लासेन का नाम भी शामिल है. ये नाम इसलिए हैरानी भरा है क्योंकि उनकी उम्र अभी बहुत ही कम है. वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज पूरन अभी सिर्फ 29 साल के हैं, जबकि साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन 33 वर्ष की आयु में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
2025 में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले प्लेयर्स
पूरन और क्लासेन के आलावा इस साल भारत के विकेट कीपर बल्लेबाज रिधिमान साहा, वरुण एरोन, पियूष चावला, न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल, बांग्लादेश के तमीम इक़बाल, अफगानिस्तान के शापूर जादरान, श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने और वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया.
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट से लिया संन्यास
रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान किया, इसके 5 दिन बाद 12 मई को विराट कोहली ने भी क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. दोनों ने भारत के लिए कई यादगार पारियां खेली, दोनों टेस्ट टीम के कप्तान भी रहे. इस साल श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया.
इन क्रिकेटर्स ने 2025 में वनडे से लिया रिटायरमेंट
ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने 5 मार्च 2025 को वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. ऑस्ट्रेलिया के ही मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों ने भी इस साल वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया. इनके आलावा बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम ने भी इस साल मार्च में वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. साल 2025 में अभी 8 महीने गुजरे हैं और कई दिग्गज क्रिकेटर्स संन्यास ले चुके हैं.