हिमाचल में भारी बारिश की चेतावनी, लैंडस्लाइ़ड से गिरा 3 मंजिला घर, 9 जिलों में स्कूल बंद
- By Gaurav --
- Monday, 25 Aug, 2025

Heavy rain warning in Himachal, 3-storey house collapsed due to landslide
Landslide In Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। प्रशासन ने 8 जिलों ऊना, कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, सोलन, कुल्लू, बिलासपुर और मंडी में स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित की है। लाहौल स्पीति के शिंकुला दर्रे में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई है।
बारिश से कई जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं। धर्मशाला के सुधेड़ क्षेत्र में एक 3 मंजिला मकान ढह गया। कांगड़ा के इंदौरा में कई घर और खेत जलमग्न हो गए। चंबा जिले के भरमौर की सैहली पंचायत में पहाड़ी से भूस्खलन हुआ, जिससे एक घर को नुकसान पहुंचा। शिमला के ISBT के पास पांजड़ी में एक बहुमंजिला मकान की सुरक्षा दीवार गिर गई है।
पिछले 24 घंटों से जारी बारिश के कारण चंडीगढ़-मनाली और पठानकोट-भरमौर समेत 482 सड़कें बंद हैं। इससे सैकड़ों वाहन, पर्यटक और स्थानीय लोग फंसे हुए हैं। मणिमहेश यात्रा के श्रद्धालु भी भरमौर में रुके हुए हैं। ब्यास नदी में जलस्तर बढ़ने से पंडोह डैम से पानी छोड़ने का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक बारिश जारी रहने की चेतावनी दी है। आज ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी में यलो अलर्ट है। 26 अगस्त को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर में भी यलो अलर्ट जारी किया गया है।