कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सासंद से मुलाकात कर समस्या बताई

Congress workers met the MP and explained the problem
समाधान का आश्वासन दिया।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Congress workers met the MP and explained the problem: रविवार को चंडीगढ़ कांग्रेस प्रदेश कमेटी के ज्वाइंट सेक्रेटरी विक्टर सिद्धू के नेतृव में एक प्रतिनिधि मंडल शहर के सांसद मनीष तिवारी से मुलाकात कर उन्हें सैक्टर 32/33 में समस्या के बारे में अवगत करवाया।और सांसद मनीष तिवारी ने समस्या सुनकर समाधान का आश्वासन भी दिया।इस मौके पर बलविंदर कौर,सुरजीत कुमार,सरबजीत कौर,कुलजीत कौर,कविता,सोनू मौजूद थे।