पुलिस ने घर से ज्वैलरी का कीमती सामान चोरी के मामले में दो आरोपियों को कुछ ही घंटों में किया काबू

पुलिस ने घर से ज्वैलरी का कीमती सामान चोरी के मामले में दो आरोपियों को कुछ ही घंटों में किया काबू

Case of Theft of Valuable Jewellery from a House

Case of Theft of Valuable Jewellery from a House

इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम को फिर बड़ी कामयाबी।
पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से पुलिस ने चोरी किया गोल्ड मंगलसूत्र,तीन सिल्वर चांद,एक चांदी की पट्टी,4 चांदी के बिछिया,एक सोने की अंगूठी और एक जोड़ी चांदी की पायल बरामद की।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Case of Theft of Valuable Jewellery from a House: यूटी साउथ डिविजन की हरदम से मुस्तैद रहने वाली थाना 31 पुलिस को फिर उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली।जब पुलिस ने एरिया से एक घर में हुई ज्वैलरी चोरी के मामले को कुछ ही घंटों में सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपियो की पहचान राम दरबार निवासी 26 वर्षीय चालक अश्वनी उर्फ कल्लू और ई रिक्शा चालक 29 वर्षीय ऋषि उर्फ बादल के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से चोरी किया गोल्ड मंगलसूत्र,तीन सिल्वर चांद,एक चांदी की पट्टी,4 चांदी के बिछिया,एक सोने की अंगूठी और एक जोड़ी चांदी की पायल बरामद कर ली। पकड़े गए आरोपी अश्वनी के खिलाफ पहले भी शहर के अलग अलग थानों में कुल 8 मामले दर्ज है। जबकि आरोपी ऋषि के खिलाफ थाना 31 में अलग अलग 4 मामले दर्ज पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार पता चला कि थाना पुलिस की टीम को गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीक के जरिए सूचना मिली थी कि चोरी करने वाले आरोपी एरिया में सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और यूटी पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते एसडीपीओ साउथ जसविंदर सिंह की सुपरविजन में थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की मुस्तैदी टीम ने आरोपियों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर मामले को सुलझाते हुए रिकवरी कर ली है।वही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार का कहना है कि अगर किसी भी अपराधी ने एरिया में आपराधिक वारदातों या फिर खासतौर पर नशीले पदार्थों की सप्लाई की तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।और पुलिस का अभियान यूटी पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते लगातार जारी रहेगा।

क्या था मामला

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता राम दरबार निवासी गौतम ने पुलिस को बताया कि 23 अगस्त को सुबह करीब 3.55 मिनट पर किसी ने उसके भाई जो अपने परिवार के साथ दूसरी मंजिल पर रहता है। कमरे से सोने का मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी सोने के कान के टॉप्स और अन्य सामान कोई अज्ञात चोरी कर ले गया था।