16 साल का कातिल बेटा: मां ने मोबाइल पर GAME खेलने से मना किया तो यूं किया कत्ल, फिर डेड बॉडी के साथ किया ऐसा काम, पुलिस के सामने बना चालबाज

16 साल का कातिल बेटा: मां ने मोबाइल पर GAME खेलने से मना किया तो यूं किया कत्ल, फिर डेड बॉडी के साथ किया ऐसा काम, पुलिस के सामने बना चालबाज

Son Killed Mother Due to Mobile Game

Uttar Pradesh News

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश से आई एक घटना ने सबको दहलाकर रख दिया है| उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बेटे ने अपनी मां को जान से मार डाला| गौर करने वाली बात यह है कि अपनी मां का कत्ल करने वाला यह बेटा नाबालिग है| पुलिस आरोपी बेटे को लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है|

कत्ल करने की वजह ऐसी....

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी बेटे की उम्र लगभग 16 साल की है और यह मोबाइल पर GAME खेलने का आदी है| यह मोबाइल पर शूट करने वाले गेम खेलता है| इसकी मां इसे गेम खेलने से हमेशा रोकती थी| इसे डांटती थी| जिसके चलते यह अपनी मां का कातिल बन बैठा| इस नाबालिग बेटे ने अपने पिता की पिस्टल से मां को गोली मार दी| जिससे मां की मौत हो गई|

कत्ल करके डेड बॉडी के साथ किया ऐसा काम....

वहीं, यह कलयुगी बेटा मां को मारने तक ही नहीं रुका| मारने के बाद इसने उसकी डेड बॉडी को एक कमरे में छिपा दिया| कत्ल का खुलासा तब हुआ जब घर में भयंकर बदबू फैल गई| इसके बाद जब देखा गया तो मृत मां की डेड बॉडी बरामद हुई| बताते हैं कि दो दिन तक इस कलयुगी बेटे ने मां की डेड बॉडी छिपाये रखी|

पुलिस के सामने बना चालबाज ...

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस के पास घटना को लेकर सूचना पहुंची और इसके बाद जब पुलिस मौके पर गई तो छानबीन में कातिल को जान चौंक गई| बेटे ने ही मां की हत्या को अंजाम दिया हुआ था| हालांकि, आरोपी बेटे ने पहले अपने जुर्म को कबूल नहीं किया| उसने पुलिस के सामने एक बनी बनाई कहानी सुनाई|

आरोपी बेटे के अनुसार उसकी मां की हत्या एक बिजली वाले ने की| जो उसके घर आया हुआ था और हत्या करके फरार हो गया| लेकिन पुलिस ने जब आरोपी बेटे से बिजली वाले को लेकर पूरी तहकीकात की तो वह अपनी बातों में ही फंस गया और उसका सारा किया कराया सबके सामने आ गया|

इन घटनाओं को रोकना होगा ......

आजकल के ये कैसे बच्चे हैं जो अपनी जन्म जननी को ही मौत के घाट उतार दे रहे हैं| बच्चों की मानसिकता ऐसे कैसे हो रही है ये वक्त रहते समझने की जरुरत है| इसका कसूरवार कौन है हमें जल्द से जल्द समझना होगा| वरना आने वाले समय में हालात और भी भयावह हो सकते हैं| बतादें कि, डांट लगाने के चलते बच्चों द्वारा मां-बाप की हत्या की खबरें पहले भी सामने आ चुकी हैं|