Gangster Goldy Brar- नहीं मारा गया गैंगस्टर गोल्डी बराड़; लॉरेंस का खास गुर्गा अभी जिंदा, अमेरिका में हत्या होने की खबर थी

नहीं मारा गया गैंगस्टर गोल्डी बराड़; लॉरेंस का खास गुर्गा अभी जिंदा, अमेरिका में हत्या होने की खबर थी, शूटआउट का वीडियो आया सामने

Gangster Goldy Brar- नहीं मारा गया गैंगस्टर गोल्डी बराड़; लॉरेंस का खास गुर्गा अभी जिंदा

Gangster Goldy Brar Alive Sidhu Moosewala Murder Mastermind News Update

Gangster Goldy Brar: कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की हत्या की खबर झूठ निकली है। दरअसल, बीते बुधवार को अचानक सोशल मीडिया और तमाम न्यूज़ साइट्स पर खबरें सामने आईं कि अमेरिका में गोल्डी बराड़ की हत्या कर दी गई है। विरोधी गैंग ने गोल्डी बराड़ को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया है। फिलहाल, अब अमेरिकी पुलिस ने गोल्डी बरार की हत्या की बात को खारिज कर दिया है।

पुलिस ने कहा है कि सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैली है। वहीं अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित फ्रेस्नो के फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू में शूटआउट का एक वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि, इस शूटआउट में गोल्डी बराड़ नहीं बल्कि अफ्रीकी Xavier Gladney की हत्या की गई है। लॉरेंस का खास गुर्गा और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ अभी जिंदा है।

वीडियो

 

विदेश की धरती से भारत में साजिश रचता

गोल्डी बराड़ मूल रूप से पंजाब के फरीदकोट जिले का रहने वाला है और उसका असली नाम सतिंदरजीत बराड़ है। गोल्डी बराड़ कनाडा और यूएस की धरती से भारत में संघीन अपराध को अंजाम देता रहा है। गोल्डी बराड़ कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बेहद करीबी साथी माना जाता है। लॉरेंस बिश्नोई के पीछे गैंग की पूरी बागडोर उसके ही हाथ में है। गोल्डी बराड़ ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग का संचालन कर रहा है।

धमकाने, फिरौती मांगने और हत्या के कई मामले दर्ज

गोल्डी पंजाब के कई नेताओं को यहां तक की पंजाब पुलिस और डीजीपी और कई व्यापारियों को डरा-धमका चुका है। गैंगवार को लेकर वह फेसबुक पर पोस्ट करता रहता है। गोल्डी फेसबुक पर पोस्ट कर खुली धमकी देता है। सलमान खान और यो यो हनी सिंह को भी गोल्डी बराड़ की तरफ से धमकी जा चुकी है। बता दें कि, गोल्डी बराड़ भारत में हत्या, हत्या की कोशिश, फिरौती, ड्रग्स सप्लाई जैसे कई अपराधों को लेकर वांटेड है। पंजाब पुलिस गोल्डी बराड़ की तलाश में उसके पीछे पड़ी थी।

आतंकी घोषित किया गया

इसी साल 1 जनवरी 2024 को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ पर भारत सरकार का बड़ा एक्शन देखने को मिला था। गोल्डी बराड़ को UAPA के तहत आतंकी घोषित कर दिया गया था। भारत सरकार ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया था कि, गोल्डी बराड़ प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से संबंध रखता है और उसे आतंकी गतिविधियों में संलिप्त पाया गया है।

जारी हो चुका था रेड कॉर्नर नोटिस

इंटरपोल सेक्रेटेरिएट जनरल (आईपीएसजी), फ्रांस की ओर से गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका था। उसके खिलाफ 15 जून 2022 को लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था। इसके बाद 12 दिसंबर 2022 को गोल्डी बराड़ के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था। गोल्डी बराड़ साल 2023 में कनाडा के मोस्ट वांटेड की लिस्ट में 15 वें स्थान पर था।

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में मास्टरमाइंड

ध्यान रहे कि, 29 मई को 28 साल के सिद्धू मूसेवाला (Punjab Famous Singer Sidhu Moose Wala) की पंजाब के मानसा जिले के जवाहर गांव के नजदीक हत्या कर दी गई थी। कारों में सवार होकर आए लॉरेंस गैंग और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के गुर्गों ने सिद्धू मूसेवाला को गोलियों से छलनी-छलनी कर डाला था। सिद्धू मूसेवाला की थार गाड़ी पर साइड और सामने से कई राउंड फायर किए गए थे। फिलहाल, सिद्धू के आरोपी पकड़े जा चुके हैं।

वहीं, दो को तो पंजाब पुलिस ने अमृतसर के अटारी बॉर्डर पर ढेर कर दिया था। लेकिन मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ पुलिस के हाथ नहीं आया। हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराड़ ने पूरी जिम्मेदारी ली थी। गोल्डी बराड़ का कहना था कि, सिद्धू मूसेवाला में घमंड बहुत आ गया था। उसने हमारा कुछ नुकसान भी किया। इसलिए उसे मार दिया। लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ दोनों सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मुख्य आरोपी हैं। लॉरेंस बिश्नोई इस समय गुजरात की जेल में बंद है।