BJP ने लोकसभा उम्मीदवारों की 17वीं लिस्ट की जारी; महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह का टिकट कटा

BJP Announces Lok Sabha Candidates Brij Bhushan Sharan Singh Ticket Cut

BJP Announces Lok Sabha Candidates Brij Bhushan Sharan Singh Ticket Cut

BJP Announces Lok Sabha Candidates: लोकसभा चुनाव-2024 के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की 17वीं लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के दो उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। बीजेपी ने चर्चित लोकसभा सीट रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को टिकट दिया है। दिनेश प्रताप सिंह ने 2019 में सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। इसके अलावा सबसे चर्चित लोकसभा सीट कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट (Brij Bhushan Sharan Singh Ticket Cut) दिया गया है। 6 बार के सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण का आरोप है और कोर्ट में उनपर केस चल रहा है।

हालांकि, बृजभूषण सिंह टिकट न कटने को लेकर कई बार अपने दबदबे की बात कह चुके थे। बृजभूषण सिंह का कहना था कि, उनका टिकट कोई नहीं काट सकता। वहीं बीजेपी ने बीच का रास्ता निकालते हुए बृजभूषण सिंह का टिकाट भी काट दिया और उन्हें पूरी तरह साधने की कोशिश भी की। बीजेपी ने कैसरगंज लोकसभा सीट से बृजभूषण सिंह की जगह उनके बेटे करण भूषण सिंह को टिकट दिया है। करण भूषण सिंह को टिकट मिलने की चर्चा सुबह से ही चल रही थी। बस आधिकारिक ऐलान होना बाकी था। इससे पहले करण भूषण सिंह और बृजभूषण सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। जिसमें करण भूषण सिंह के नारे लग रहे थे और वह बृजभूषण सिंह के पैर छूटे हुए देखे जा रहे थे।

 

बृजभूषण सिंह पर छिड़ा है विवाद

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहते बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण का आरोप है। जनवरी 2023 में महिला पहलवानों ने दिल्ली में बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना-प्रदर्शन शुरू किया था। महिला पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को बृजभूषण सिंह पर एफ़आईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था और महिला पहलवानों को निचली अदालत में जाने को कहा था। जिसके बाद महिला पहलवानों की सुनवाई दिल्ली की राउज ऐवेन्यू कोर्ट में शुरू हुई थी। वहीं दिल्ली पुलिस ने जांच करते हुए कोर्ट में दिल्ली की राउज ऐवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। जिसके बाद कोर्ट ने बृजभूषण सिंह को जमानत दे दी थी। बृजभूषण सिंह पर लगे आरोपों पर हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट में भी सुनवाई की थी।

BJP Announces Lok Sabha Candidates Brij Bhushan Sharan Singh Ticket Cut