विराट कोहली ने अपनी रिटायरमेंट पर दे दिया बयान; बोले- एक बार जब मैं चला जाऊंगा तो... शब्दों में दिखी भावुकता, क्या-क्या बोले? जानिए
Cricketer Virat Kohli Spoke on His Retirement Latest News Update
Virat Kohli Retirement: पूर्व भारतीय कप्तान और धुआंधार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में जो बुलंदी पाई है। वह हर कोई नहीं पा सकता। आज क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बाद विराट कोहली का ही नाम देशभर के साथ दुनियाभर में सबसे ज्यादा चर्चित है। विराट जब मैदान में उतरते हैं तो उनकी बल्लेबाजी से लोगो को पूरी उम्मीद रहती है कि वे खेल को जीत की ओर ले जाएंगे। लेकिन अब विराट अपने क्रिकेट करियर के सफर में रिटायरमेंट के पड़ाव की तरफ बढ़ रहे हैं। विराट कोहली ने अपनी रिटायरमेंट को लेकर बयान दिया है. शायद यह पहली बार है कि, विराट कोहली अपनी रिटायरमेंट को लेकर इतना खुलकर बोले हैं। उनके शब्दों में इस दौरान भावुकता दिखी।
विराट कोहली ने कहा कि वह अपने करियर का अंत यह सोचकर नहीं करना चाहते कि कुछ अधूरा रह गया है। विराट ने यह भी कहा कि, एक बार वह जब रिटायर हो जाएंगे तो कुछ समय तक वो किसी को नहीं दिखाई देंगे। दरअसल, विराट कोहली आरसीबी के एक पोडकास्ट के दौरान सवालों का जवाब दे रहे थे। जब उनसे पूछा गया कि, ऐसी क्या चीज है जो अभी भी आपको भूखा रखती है तो विराट ने इसके जवाब में कहा, "यह बहुत सरल है। मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के तौर पर हमारे करियर की एक अंतिम तारीख (रिटायरमेंट) होती है।
विराट ने कहा कि, मैं यह सोचकर अपना करियर खत्म नहीं करना चाहता; 'ओह, क्या होता अगर उस दिन मैं ऐसा करता' क्योंकि मैं हमेशा ऐसे नहीं चल सकता। तो यह बस किसी भी अधूरे काम को न छोड़ने और बाद में कोई पछतावा न होने के बारे में है, जिसके बारे में मुझे पूरा यकीन है कि मैं ऐसा नहीं करूंगा। विराट ने आगे कहा कि एक बार जब मेरा काम पूरा हो जाएगा, तो मैं चला जाऊंगा, आप मुझे कुछ समय के लिए नहीं देख पाएंगे। इसलिए मैं जब तक खेल रहा हूं तब तक अपना सब कुछ देना चाहता हूं और यही एकमात्र चीज है जो मुझे आगे बढ़ाती है।
बता दें, विराट कोहली अपने करियर के इस स्टेज पर भी शानदार बल्लेबाजी और फिटनेस के दम पर युवाओं को तगड़ा चैलेंज दे रहे हैं। विराट कोहली इस साल नवंबर में 36 साल के हो जाएंगे। अपनी शानदार फिटनेस के चलते वह अभी 2-3 साल और क्रिकेट खेल सकते हैं। मालूम रहे कि, दिल्ली के एक साधारण परिवार से निकले विराट ने साल 2008 में करीब 19 साल की उम्र से भारत के लिए खेलना शुरू किया था। इसके बाद वह क्रिकेट की दुनिया में बुलंदी पर चढ़ते चले गए। 2011 में क्रिकेट विश्व कप विजेता भारतीय टीम में विराट कोहली भी शामिल थे। इसके बाद विराट ने भारत को कई मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अभी आईपीएल खेल रहे विराट कोहली
इस समय विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी करते हुए आईपीएल खेल रहे हैं। आईपीएल 2024 में विराट कोहली के नाम सबसे अधिक 5 अर्धशतक हैं, वहीं सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में वह तीसरे (56) तो सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों की लिस्ट में दूसरे (33) पायदान पर हैं।
विराट आईपीएल 2024 में फिलहाल 661 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस लीग में देश विदेश के कई युवा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, मगर कोई भी विराट के अलावा 600 रन का आंकड़ा अभी तक पार नहीं कर पाया है। ज्ञात रहे कि, भारत को अगले महीने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेना है। कोहली को इस मैच में भारतीय टीम का हिस्सा रहेंगे। उम्मीद है कि कोहली आईपीएल की तरह इस टूर्नामेंट में भी अपने बल्ले से धमाल मचाएंगे।