Subhash Chawla In BJP- दरियां बिछाने का भी काम मिला तो खुशी से करूंगा; सुभाष चावला ने कहा- मेरी जिंदगी के बाकी साल अब BJP को

दरियां बिछाने का भी काम मिला तो खुशी से करूंगा; सुभाष चावला ने कहा- मेरी जिंदगी के बाकी साल अब BJP को, इसलिए छोड़ी कांग्रेस

Subhash Chawla In BJP

Chandiagrh Subhash Chawla Joins BJP Congress Big Blow News Update

Subhash Chawla In BJP: चंडीगढ़ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और शहर के दो बार मेयर रहे सुभाष चावला अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं। वहीं बीजेपी में शामिल होने के बाद सुभाष चावला ने यह जानकारी दी है कि उन्होंने अचानक कांग्रेस छोड़ने का इतना बड़ा फैसला क्यों लिया? आखिरी क्या वजह रही कि, जिस पार्टी में वह एक लंबे अरसे तक रहे, उसे छोड़कर बीजेपी में आ गए। चावला के अनुसार, उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन होने के चलते यह फैसला लिया।

चावला का कहना है कि, कांग्रेस को उस पार्टी से कतई हाथ नहीं मिलाना चाहिए था। जो पार्टी कांग्रेस के नेताओं के लिए हमेशा गलत भाषा में बयानबाजी करती रही है। चावला ने कहा कि, चुनावों में कांग्रेस को बीजेपी से इतना नुकसान कभी नहीं हुआ, जितना आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस का किया। आज जिस स्थिति में कांग्रेस है उसकी जिम्मेदार सबसे ज्यादा आम आदमी पार्टी ही है।

चावला ने कहा कि, मैं इस गठबंधन को इसीलिए बर्दाश्त नहीं कर पाया। मुझे लगा कि, सत्ता के लिए गठबंधन का जो फैसला लिया जा रहा है वो ठीक नहीं है और इसके साथ ही अब मेरा कांग्रेस में और रुकना उचित नहीं होगा। चावला का कहना है कि मैंने उसी दिन से कांग्रेस छोड़ने का मन बना लिया था जिस दिन गठबंधन को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच पहली मीटिंग होने जा रही थी।

गठबंधन करके कांग्रेस खत्म हो जाएगी

सुभाष चावला का कहना है कि, कांग्रेस ने आप के साथ गठबंधन करके अपने हाथों से अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है। जनता को यह गठबंधन बिलकुल रास नहीं आ रहा है। इस गठबंधन के चलते आने वाले समय में कांग्रेस खत्म ही हो जाएगी। कांग्रेस को आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करना चाहिए था।

सुभाष चावला ने BJP क्यों जॉइन की?

कांग्रेस छोड़कर आए सुभाष चावला ने यह भी बताया है कि, उन्होंने बीजेपी क्यों जॉइन की है। दरअसल, चावला चंडीगढ़ से लोकसभा उम्मीदवार संजय टंडन से काफी प्रभावित हैं। चावला का कहना है कि, चंडीगढ़ की जनता काफी समय से एक ऐसे उम्मीदवार की तलाश में थी जो एक पार्टी से भी संबंध रखता हो और जनता के बीच भी उसका मधुर और मिलनसार स्वाभाव हो। वो जनता के लिए काम करने वाला हो। चावला ने कहा कि, संजय टंडन वैसे ही उम्मीदवार हैं। जब मुझे पता चला कि, बीजेपी ने संजय टंडन को उम्मीदवार बनाया है तो शायद मैंने ही सबसे पहले बधाई दी थी।

चावला का कहना है कि, संजय टंडन एक ऐसी शख्सियत हैं, जिनमें कई अच्छी ख़ूबियाँ हैं। संजय टंडन ऐसे शख्स नहीं हैं कि चुनाव आया तो राशन बांट दिया। कपड़े बांट दिये। संजय टंडन लगातार सेवा भाव से जुटे रहते हैं और मुझे उनका ये सेवा भाव बहुत पसंद है। चावला ने कहा कि, अक्सर नेताओं का दिन कुछ और होता है और शाम किसी और तरह की होती है लेकिन संजय टंडन की शाम धार्मिक प्रवत्ति की है और जो व्यक्ति धार्मिक प्रवत्ति का होता है। वह अपनी रोज़मर्रा की दिनचर्या में जनता के लिए चार घंटे ज्यादा काम करता है। चावला ने कहा कि, टंडन में एक और अच्छी बात यह भी है कि, उनके मन में कट्टरता नहीं है।

दरियां बिछाने का भी काम मिला तो खुशी से करूंगा

चावला का कहना है कि, मैंने कांग्रेस में बहुत छोटे स्तर से काम शुरू किया था। ब्लॉक लेवल पर काम देखता था। चुनाव आते थे तो घर-घर पर्चियाँ बांटता था। वहीं कभी कोई बड़े नेता की जब रैली होती है तो कुर्सियाँ लगाता था, दरियाँ बिछाता था। इसलिए मैं अब जब बीजेपी में आया हूं तो एक कार्यकर्ता के रूप में आया हूं। मैंने कोई शर्त नहीं रखी है। मैं यहां एक कार्यकर्ता बनके काम करूंगा। अगर मुझे दरियां बिछाने का भी काम मिला तो खुशी से करूंगा।

चावला ने कहा कि, अब मुझे न चुनाव लड़ना है, न अध्यक्ष बनना है और न महामंत्री। अब मेरी जिंदगी के जो भी बाकी के साल हैं, वो सब बीजेपी को समर्पित हैं। वहीं सुभाष चावला का कहना है कि, वह पीएम मोदी के भी फैन हैं। उनके काम के कायल हैं और उनसे मिलना चाहते हैं।