‘गेंदबाजी देना मेरे हाथ में नहीं…’, शार्दुल ठाकुर ने दिया गिल की कप्तानी पर बड़ा बयान
BREAKING
'हिंदू लड़कियां नंगे होकर पैसा कमाएंगी...' अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद के बाद अब साध्वी ऋतंभरा के वीडियो पर विवाद, यहां पूरा बयान सुनिए उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पूरा शेड्यूल, इस तारीख को वोटिंग, देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन? CM नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान; बिहार में शिक्षा विभाग के इन कर्मियों का मानदेय दोगुना किया, चुनाव से पहले फैसला सस्ता हुआ LPG सिलेंडर; आज 1 अगस्त से घट गई इतनी कीमत, जानिए इस राहत के बाद अब जेब से कितने रुपये खर्च करने होंगे ट्रंप ने बदला अपना फैसला; भारत पर 25% टैरिफ 7 दिन टाला, आज 1 अगस्त से लागू होना था, पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया

‘गेंदबाजी देना मेरे हाथ में नहीं…’, शार्दुल ठाकुर ने दिया गिल की कप्तानी पर बड़ा बयान

Shardul Thakur on Shubman Gill Captaincy

Shardul Thakur on Shubman Gill Captaincy

Shardul Thakur on Shubman Gill Captaincy: भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट में इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है, ये टीम इंडिया के लिए 'करो या मरो' वाला मैच है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद शार्दुल ठाकुर प्रेस कांफ्रेंस में आए, इस दौरान उन्होंने शुभमन गिल को लेकर जो कहा वो चर्चा में आ गया. दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह समेत भारतीय गेंदबाज बेअसर दिखे. ठाकुर ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि गेंदबाजी देना मेरा काम नहीं है.

दूसरे दिन ऋषभ पंत की दिलेरी को सभी ने सराहा, क्योंकि वह पैर की उंगली में फ्रैक्चर होने के बावजूद मैदान पर खेलने उतरे. उन्होंने 17 रन जोड़े और अपना अर्धशतक पूरा किया. भारतीय टीम पहली पारी में 358 रनों पर ऑल आउट हुई. इसके बाद जैक क्रॉली (84) और बेन डकेट (94) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी की. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज समेत भारतीय गेंदबाज बेअसर नजर आए. इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस में शार्दुल ठाकुर से इसको लेकर पूछा गया.

शार्दुल ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेंस में क्या कहा?

शार्दुल ठाकुर से भारतीय गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, "गेंदबाजी देना कप्तान का फैसला होता है. कब किसे गेंदबाजी देनी है, ये कप्तान का फैसला है मेरा नहीं. आज मैं 2 ओवर अधिक फेंक सकता था, लेकिन ये कप्तान का फैसला होता है."

हालांकि उन्होंने माना कि गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे. उन्होंने कहा, "नई गेंद से हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे, रन बनते रहे. गेंदबाजों के लिए ये मुश्किल नहीं था. हम संयम रख सकते थे, हमें आंकलन करना होगा कि किन गेंदों को करना है."

ऋषभ पंत को लेकर शार्दुल ठाकुर ने बताया कि वह टीम बस में हमारे साथ स्टेडियम नहीं आए थे क्योंकि वो हॉस्पिटल में थे. जब हम दिन का खेल शुरू करने से पहले अभ्यास कर रहे थे, तब तक वह मैदान पर नहीं थे.

क्रिकबज की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि उनके पैर कि उंगली में फ्रैक्चर है और उन्हें ठीक होने में अभी 2 महीने का समय लग सकता है. उन्हें चौथे टेस्ट के पहले दिन चोट लगी थी, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे. बीसीसीआई ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि अब पूरे मैच में ध्रुव जुरेल ही विकेट कीपिंग करेंगे.