Shahrukh Khan stopped by customs at Mumbai airport

Shahrukh Khan stopped by customs at Mumbai airport : मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ने रोके शाहरुख खान, देखें कितना लगाया जुर्माना

shahrookh-khan

Shahrukh Khan stopped by customs at Mumbai airport

मुंबई। Shahrukh Khan stopped by customs at Mumbai airport : मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai airport) पर उस समय हडक़ंप मच गया, जब हिंदी सिनेता के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को कस्टम्स ने रोक लिया। एयरपोर्ट पर तैनात एयर इंटेलिजेंस यूनिट यानी एआईयू के सूत्रों ने बताया कि शाहरुख शुक्रवार रात को शारजाह (Sharjah) से लौटे थे। उनके पास महंगी घडिय़ां और उनके कवर थे, जिनकी कीमत 18 लाख रुपये थी। इन घडिय़ों के लिए शाहरुख को 6.83 लाख रुपए की कस्टम ड्यूटी चुकानी पड़ी।

यह पढ़ें:.....

 

शाहरुख खान प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन (private chartered plane) से शुक्रवार रात करीब साढ़े 12 बजे मुंबई पहुंचे थे। यहां टी-3 टर्मिनल पर रात करीब 1 बजे रेड चैनल पार करते समय कस्टम ने शाहरुख खान और उनकी टीम को रोका था। उनके बैग की जांच में बाबुन और ज़ुर्बकी घड़ी, रॉलेक्स घड़ी के 6 डिब्बे स्पिीरिट ब्रांड की घड़ी, ऐपल सीरीज की घडिय़ां मिलीं। साथ ही घडिय़ों के खाली बॉक्स भी मिले थे।

bodyguard paid custom duty / बॉडीगार्ड ने चुकाई कस्टम ड्यूटी 

एयरपोर्ट पर घंटे भर चली कार्रवाई के बाद शाहरुख और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी (Pooja Dadlani) को जाने दिया गया, लेकिन शाहरुख के बॉडीगार्ड रवि (Bodyguard ravi) और टीम के बाकी सदस्यों को रोक लिया गया। जानकारी के मुताबिक, शाहरुख के बॉडीगार्ड रवि ने ही 6 लाख 87 हजार रुपए की कस्टम ड्यूटी चुकाई। कस्टम्स की प्रोसेस पूरी होने में शनिवार सुबह तक चली। सुबह करीब 8 बजे प्रोसेस पूरा होने के बाद ही कस्टम अधिकारियों ने रवि को छोड़ा। कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि जुर्माने की रकम शाहरुख के क्रेडिट कार्ड से ही चुकाई गई है।

King Khan reached UAE's Expo Center on 11 November / 11 नवंबर को यूएई के एक्सपो सेंटर पहुंचे थे किंग खान

शाहरुख 11 नवंबर को यूएई के एक्सपो सेंटर (Expo Center) पहुंचे थे। वहां शारजाह इंटरनेशनल बुक फेयर 2022 के 41वें एडिशन में भाग लेने पर उन्हें ग्लोबल आइकॉन ऑफ सिनेमा एंड कल्चरल नरेटिव अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इस इवेंट में शामिल होने के लिए शाहरुख अपनी टीम को भी प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से लेकर गए थे। इसी प्लेन से वे शुक्रवार की देर रात साढ़े 12 बजे मुंबई लौटे थे।

King Khan honored with award in UAE / किंग खान को यूएई में अवॉर्ड से सम्मानित किया गया

किंग खान को यूएई में अवॉर्ड से सम्मानित (Awarded) किया गया है। उन्हें यह अवॉर्ड सिनेमा में उनके योगदान और ग्लोबल आइकन के तौर पर दिया गया है। दरअसल 11 नवंबर को शाहरुख ने यूएई के एक्सपो सेंटर में शिरकत की थी, जहां उन्हें शारजाह इंटरनेशनल बुक फेयर 2022 (International Book Fair 2022) के 41वें एडिशन में भाग लेने पर ग्लोबल आइकन ऑफ सिनेमा एंड कल्चरल नरेटिव अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

 

यह पढ़ें: .....