Shah Rukh Khan Gets Y+ Security| शाहरुख खान की जान पर खतरा, Y+ सिक्योरिटी दी गई, पूरा मैटर जानिए

शाहरुख खान की जान पर बड़ा खतरा; Y+ सिक्योरिटी दी गई, महाराष्ट्र सरकार और पुलिस अलर्ट, पूरा मैटर जानिए

Shah Rukh Khan Gets Y+ Security After Death Threats News Updates

Shah Rukh Khan Gets Y+ Security After Death Threats News Updates

Shah Rukh Khan Gets Y+ Security: बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां गैंगस्टरों के निशाने पर हैं। वहीं अब बॉलीवुड के किंग कह जाने वाले शाहरुख खान की जान पर खतरा मंडरा गया है। शाहरुख खान को जान से मरने की धमकी दी जा रही है। जिसके बाद शाहरुख खान और उनका परिवार डरा हुआ है. शाहरुख खान की सुरक्षा बढ़ाई गई है। बताया जा रहा है कि, महाराष्ट्र सरकार ने शाहरुख खान को Y+ सिक्योरिटी दी है। जिसके बाद कदम-कदम पर शाहरुख खान के साथ हथियारों से लैस जवानों का कड़ा सुरक्षा पहरा रहेगा।

शाहरुख खान ने खुद दी शिकायत

बताया जाता है कि, बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने खुद धमकी मिलने की शिकायत महाराष्ट्र सरकार को दी थी। शाहरुख खान ने राज्य सरकार को लिखित में शिकायत देते बताया था कि फिल्म 'पठान' और 'जवान' के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। बता दें कि, 'पठान' और अब 'जवान' दोनों ही शाहरुख खान बैक-टू बैक फिल्में हैं। दोनों ही फिल्में हिट गईं हैं और बम्पर कमाई की है। 'जवान' ने तो कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जिसके बाद से शाहरुख अंडरवर्ल्ड और गैंगस्टरों के निशाने पर हैं। शाहरुख खान का वैसे भी मुंबई अंडरवर्ल्ड के साथ लगातार टकराव रहा है।

सलमान खान को मिली हुई है Y+ सिक्योरिटी

मालूम रहे कि, इससे पहले पिछले साल बॉलीवुड (Bollywood) के सुपरस्टार और दबंग कह जाने वाले सलमान खान (Salman Khan) को Y+ सिक्योरिटी दी जा चुकी है। सलमान को यह Y+ सिक्योरिटी इसलिए दी गई थी क्योंकि उनपर लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Gangster Lawrence Bishnoi Gang) द्वारा जानलेवा हमले का खतरा था। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

बता दें कि, पंजाब में सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद बीते जून में ही सलमान खान के पिता के पास एक धमकी भरा लेटर पहुंचा था। जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से लिखा गया था कि सिद्धू मूसेवाला की तरह ही सलमान खान को मारा जाएगा। जिसके बाद मुंबई पुलिस में भी हड़कंप मच गया था और उस दौरान ही सलमान की सुरक्षा (Salman Khan Security) मुस्तैद करते हुए पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी| मुंबई पुलिस ने इस मामले में दिल्ली का दौरा भी किया था और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) से पूछताछ की थी| लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों ने ही यह लेटर रेकी करके सलमान के पिता पास पहुंचाया था|

कैमरे के सामने लॉरेंस बिश्नोई दे चुका धमकी

यहां तक कि एक बार खुद लॉरेंस बिश्नोई ने सरेआम कैमरे के सामने कहा था कि अभी हमने कुछ नहीं किया है लेकिन हम जब करेंगे तब सबको पता चल जायेगा. हम सलमान खान को मारेंगे. बतादें कि, इस वक्त लॉरेंस बिश्नोई सिद्धू मूसेवाला केस के संबंध में पंजाब पुलिस की गिरफ्त में है। पहले वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था।

Y+ सिक्योरिटी क्या है?

सुरक्षा कैटेगरी में X,Y,Y+,Z और Z+ की सिक्योरिटी शामिल की गई है। बात अगर Y+ सिक्योरिटी की करें तो इसमें CRPF और पुलिस के 11 सुरक्षाकर्मी शामिल रहते हैं। इनमें 1 या 2 कमांडो और 2 पीएसओ (पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर) शामिल होते हैं। Z सिक्योरिटी के बाद Y+ सिक्योरिटी काफी मजबूत मानी जाती है।