Sensation over the death of four members of a family while sleeping at night in Kurukshetra
BREAKING
हरियाणा यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष बने निशित कटारिया; कांग्रेस ने प्रदेश और जिलास्तर पर पदाधिकारियों की घोषणा की, यहां पूरी लिस्ट हिमाचल में बड़ा हादसा; मंडी में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, इतने लोगों की मौत, 20 यात्री घायल, कई गंभीर, अफरा-तफरी मची हरियाणा में IAS-HCS अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ी; सरकार ने अतिरिक्त चार्ज सौंपा, जानिए किस अफसर को क्या? देखिए लिस्ट 'ईरान में तेहरान शहर तुरंत खाली करें सभी लोग'; अमेरिका ने बयान जारी कर दुनियाभर में मचाई खलबली, ट्रंप ने ईरान को दे डाली धमकी चलती बाइक पर कपल का जानलेवा इश्क; बीच सड़क युवक से लिपटकर पेट्रोल टंकी पर बैठी लड़की, ट्रैफिक पुलिस ने काटा 53,500 का चालान

कुरुक्षेत्र में रात को सोते हुए परिवार के चार लोगों की मौत से सनसनी

Sensation over the death of four members of a family while sleeping at night in Kurukshetra

Sensation over the death of four members of a family while sleeping at night in Kurukshetra

Sensation over the death of four members of a family while sleeping at night in Kurukshetra- कुरुक्षेत्र। हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहबाद उपमंडल के गांव यारा में रात को सो रहे परिवार के चार लोगों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है।

मृतकों की पहचान नैब सिंह, उनकी पत्नी इमरती, पुत्र दुष्यंत और पुत्रवधू अमृत कौर के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक रंजिश का लगता है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

नैब सिंह कुरुक्षेत्र न्यायाधीश के कार्यालय में रीडर के तौर पर कार्यरत थे।

शाहबाद थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस कार्रवाई कर रही है। नैब सिंह के गले पर चोट है, जबकि महिला के गले पर चोट नहीं है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में स्पष्ट होगा कि मौत का क्या कारण है। मौके से कोई हथियार नहीं मिला है। सीसीटीवी का पासवर्ड नहीं होने के कारण अभी सीसीटीवी नहीं खंगाला जा सका है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

पड़ोसियों ने बताया कि जब काफी देर तक घर से कोई बाहर नहीं निकला, तो उन्होंने आवाज दी। लेकिन, किसी ने जवाब नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा, तो अंदर का मंजर देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

परिवार के चारों सदस्यों के शव खून से लथपथ थे। सभी की मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके से किसी भी प्रकार का हथियार बरामद नहीं हुआ है।

फॉरेंसिक टीम सबूत जुटाने में जुटी हुई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि पूरे मामले को समझा जा सके।