कड़ाके की ठंड में बच्चों को राहत, इन जिलों में 22 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

कड़ाके की ठंड में बच्चों को राहत, इन जिलों में 22 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

UP School Closed

UP School Closed

लखनऊ: UP School Closed: जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बढ़ती ठंड को देखते हुए कक्षा आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी फिर बढ़ गई है। सभी बोर्ड के सरकारी और निजी स्कूलों में नर्सरी से आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों की 19 और 20 जनवरी तक छुट्टी रहेगी। 21 जनवरी को रविवार है, 22 जनवरी को पहले से सार्वजनिक अवकाश घोषित हो चुका है।

ऐसे में 23 जनवरी से स्कूल विधिवत खुलेंगे। कक्षा नौवीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए जिन स्कूलों में कक्षाएं संचालित की जा रही है। उनका समय सुबह 10 बजे से तीन बजे के बीच रहेगा। स्कूल खुलने पर इन कक्षाओं में ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त प्रबंध करने के लिए कहा गया है।

जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने 19 और 20 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का निर्देश जारी करते हुए स्कूलों को कड़ाई से पालन करने के लिए कहा है। स्कूल अवकाश में अपनी सुविधा के अनुसार आनलाइन कक्षाएं संचालित कर सकते हैं। यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए है। शिक्षक और कर्मचारियों को लेकर स्कूल प्रबंधन को निर्णय लेना है।

यह पढ़ें:

22 जनवरी को पूरे उत्तर प्रदेश में बंद रहेंगी मांस-मदिरा की दुकानें, जारी हुआ आदेश

गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया चन्दौली, मुठभेड़ में 8 बदमाशों को लगी गोली, दिन में रैकी कर रात में घटना को देते थे अंजाम

कानपुर IIT में PHD की छात्रा ने लगाई फांसी, 30 दिनों में 3 छात्रों ने किया सुसाइड