School students will get mid-day meal in new utensils

Haryana: स्कूली विद्यार्थियों को नए बर्तनों में मिलेगा मिड-डे-मील, विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर खरीदे जाएंगे बर्तन, मौलिक महानिदेशक ने अधिकारियों से मांगे सुझाव

Mid-Day-Meal-in-Haryana

School students will get mid-day meal in new utensils

School students will get mid-day meal in new utensils : चंडीगढ़। प्रदेश के राजकीय स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को अब नए बर्तनों में मिड-डे-मील परोसा जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर शिक्षा विभाग को बर्तन और रसोई का सामान खरीदने के लिए धनराशि जारी की जाएगी।

इसे लेकर मौलिक शिक्षा महानिदेशक ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर राशि आवंटित करने बारे सुझाव मांगे हैं। भारत सरकार पांच सालों में बर्तन और रसोई के उपकरण खरीदने की राशि मुहैया करवाई जाती है। सरकार की हिदायतों के अनुसार स्कूलों में पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर राशि मुहैया करवाई जाएगी।

मौलिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को प्रोफार्मा भेजा गया है, जिस भरकर दो दिनों के भीतर भरकर भेजना होगा। केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित किए गए मानदंडों के मुताबिक 50 विद्यार्थियों की संख्या तक 10 हजार की राशि मुहैया करवाई जाएगी। इसके साथ ही 51 से 100 विद्यार्थियों की संख्या तक 15 हजार, 151 से 250 तक 20 हजार और 251 से ऊपर विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर 25 हजार की राशि मुहैया करवाई जाएगी।

 

ये भी पढ़ें....

सत्ता के अहंकार में जनता जनार्दन की अनदेखी करने वाले बीजेपी सांसद को मिलेगी मात- दीपेंद्र हुड्डा

 

 

ये भी पढ़ें....

लोकसभा चुनाव: आसान नहीं हिसार से दिल्ली तक का सफर, शरूआती दौर में अपना उम्मीदवार घोषित कर बढ़त लेने के प्रयास में जुटी बीजेपी