एस.बी.आई. बैंक कर्मियों का इंटर सर्कल क्रिकेट टूर्नामेंट समाप्त

एस.बी.आई. बैंक कर्मियों का इंटर सर्कल क्रिकेट टूर्नामेंट समाप्त

एस.बी.आई. बैंक कर्मियों का इंटर सर्कल क्रिकेट टूर्नामेंट समाप्त

एस.बी.आई. बैंक कर्मियों का इंटर सर्कल क्रिकेट टूर्नामेंट समाप्त

 दिल्ली, चंडीगढ़ व भोपाल सर्कलों की टीमों में से चंडीगढ़ की टीम रही दोनों दिन विजई

चंडीगढ़, 30 मई: एस.बी.आई. की एस.सी. /एस.टी. इंप्लाईज वैलफेयर एसोसिएशन की ओर से गांव खुड्डा लाहौरा के नजदीक प्रनामी खेल मैदान में करवाया गया इंटर सर्कल क्रिकेट टूर्नामैंट आज समाप्त हो गया।
    आज दूसरे दिन समाप्ति स्मारोह मौके नेशनल एस.सी. /एस.टी. कमीशन के चेयरमैन विजय सांपला मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने एसोसिएशन की ओर से करवाए गए इस क्रिकेट टूर्नामैंट की सराहना की और कहा कि ऐसी गतिविधियां भविष्य में भी जारी रहनीं चाहिएं। इस मौके उन्होंने विजई टीमें को इनाम बांटे तथा आर्गेनाईजिंग सैक्रेटरी ब्रिज लाल द्वारा घोषित किये गए नकद इनामों के चैक भी बांटे।
    एसोसिएशन के चंडीगढ़ सर्कल के अध्यक्ष सुदागर सिंह तथा महासचिव प्रमोद इंदल ने बताया कि आर्गेनाईजिंग सैक्रेटरी ब्रिज लाल की अगुआई में करवाए गए इस दो दिवसीय इंटर सर्कल टूर्नामेंट की शुरुआत एस.बी.आई. के चंडीगढ़ सर्कल के चीफ जर्नल मैनेजर अनुकूल भटनागर द्वारा की गई थी। टूर्नामैंट में दिल्ली, चंडीगढ़ तथा भोपाल सर्कलों एस.बी.आई. बैंक के कर्मचारियों की टीमें पूरे जोश के साथ खेलीं।
    टूर्नामैंट के दोनों दिन तीनों सर्कलों की टीमों में से चंडीगढ़ सर्कल की टीम कैप्टन विजय कुमार की अगुआई में अपने बढिय़ा खेल प्रदर्शन करके विजई रही। चंडीगढ़ सर्कल के ही खिलाड़ी हिमांशु ने पहले दिन ‘मैन आफ द मैच’ और आज दूसरे दिन ‘मैन आफ द टूर्नामैंट’ और ‘बैस्ट खिलाड़ी’ अवार्ड जीते। दूसरे दिन भोपाल सर्कल की टीम के खिलाड़ी महिंद्र प्रताप ने ‘मैन आफ द मैच’ अवार्ड जीता। टूर्नामैंट के खिलाडिय़ों में जोश भरने के लिए आर्गेनाईजिंग सैक्रेटरी ब्रिज लाल द्वारा बढिय़ा खेल प्रदर्शन करने वाले 6 खिलाडय़िों को अपनी तौर से व्यक्तिगत तौर पर नकद ईनाम भी दिए गए।