Sarpanch Suspended: गांव मनौली सूरत का सरपंच निलंबित
BREAKING
दिल्ली ब्लास्ट- अब लाल रंग की इस कार को लेकर अलर्ट; यह है गाड़ी का नंबर, साजिशकर्ताओं के पास 1 नहीं बल्कि 2 कारें थीं, तलाश तेज भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे

Sarpanch Suspended: गांव मनौली सूरत का सरपंच निलंबित

Sarpanch Suspended

Sarpanch Suspended

मोहाली। Sarpanch Suspended: जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी पटियाला ने सरपंच नैब सिंह मनौली सूरत को अपने अधिकार का दुरुपयोग करने पर निलंबित(Suspended) कर दिया है। उनके खिलाफ गांव के श्मशान घाट में खड़े हरे पेड़ों को बिना अनुमति के काटने का आरोप साबित हो चुका है। डीडीपीओ(DDOP) पटियाला गुरप्रीत सिंह खैरा द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, सरपंच नैब सिंह से सभी शक्तियों को वापस ले लिया है और चयनित सदस्यों में से किसी एक को कार्यकाार सरपंच के रूप में चुनने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि सरपंच नैब सिंह कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेताओं में आते हैै और पूर्व विधायक हरदयाल सिंह कंबोज के बेहद करीबी है।

यह पढ़ें: Case filed against Sarpanch and Panchayat Secretary: पंजाब पंचायती फंडों में गबन के मामलों में सरपंच और पंचायत सचिव के खि़लाफ़ मुकदमा दर्ज, पूर्व सरपंच गिरफ़्तार

वह इस समय कांग्रेस पार्टी के हलका राजपुरा से देहाती अध्यक्ष व उनकी पत्नी ज़िला परिषद मेंबर भी है। उल्लेखनीय है कि सरपंच के खिलाफ गांव निवासियों ने श्मशान घाट में से वृक्ष कटवाने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए सरपंच को निलंबित किया गया है। गांव निवासी हरी सिंह फौजी, गुरमीत सिंह, गुरमेल सिंह, सेर सिंह काला, जसविंदर सिंह, भगता धालीवाल, बहादुर सिंह, सनवीर सिंह सोनी आदि ने इस फैसले का स्वागत किया है

यह पढ़ें: इंटरनेशनल पॉप सिंगर निवान चंदन शर्मा, समाजसेवी जतिन राठी और पूर्व सरपंच विजेंद्र सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल