संजय टंडन ने जलवायु संरक्षण में आयोजित वाल्कथॉन में लिया भाग

Sanjay Tandon participated in the Walkathon
चंडीगढ़ 21 अगस्त,2025 : Sanjay Tandon participated in the Walkathon: जलवायु को स्वच्छ व् गुणवत्ता और उसके संरक्षण उसके अस्तित्व को बनाये रखने के लिए पंजाब व चंडीगढ़ के लोगों के बीच जागरूकता लाने को लेकर शहर की विभिन्न इकोसिस्टम को बढ़ावा देने वाली संस्थाओं द्वारा सुखना झील पर "जलवायु सप्ताह " के अंतर्गत वाकथान का आयोजन किया गया जिसमे सैंकड़ों युवा छात्रों ने इसमें भाग लिया | इस वाकथान में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन ने विशेष रूप से इसमें भाग लिया |
इस कार्यक्रम का आयोजन विनीत खुराना (सीईओ, स्टार्टअप एक्सेलरेटर चैंबर ऑफ कॉमर्स - एस ऐ सी सी), सोनू बजाज (संस्थापक, वेलेनकुबेट), अभिषेक चौहान (संस्थापक, संवेदनाम) और 30 से ज़्यादा इकोसिस्टम पार्टनर्स ने इसका सफल आयोजन किया | इस वाल्कथॉन में विभिन्न स्कूलों के उत्साही युवा छात्रों को 1.5 किलोमीटर की पैदल यात्रा के लिए एक साथ आते और प्रभावशाली नारों के साथ जागरूकता फैलाते देखे गए | युवा शक्ति का जोश देखते ही बनता था |
इस अवसर पर संजय टंडन ने युवा शक्ति के साथ चलते दिखाई दिए | कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए संजय टंडन ने कहा कि जलवायु के प्रति जागरूक करने के लिए उपरोक्त सभी आयोजकों द्वारा की गयी पहल एक सराहनीय कदम है | आज हम इस अभियान में अन्य लोगों के साथ साथ युवा शक्ति को इसके प्रति जागरूक करते हैं तो भविष्य में जलवायु में बढ़ रहे असंतुलन पर काबू पाया जा सकेगा | इस से न केवल जलवायु का संरक्षण होगा बल्कि पर्यावरण में भी सुधार होगा | यदि हम आज भी नहीं चेते तो वो दिन दूर नहीं जब हमारी भावी पीढ़ी जलवायु के दुष्प्रभाव से बच सके | हमें अभी से समकालीन पीढ़ी के साथ साथ भावी पीढ़ी को भी इसके प्रति जागरूक करना ही होगा | ऐसा करने से भविष्य में वे सभी जागरूक होंगे और पीढ़ी दर पीढ़ी इस परम्परा को संजो सकेंगे ताकि लोग इसके कारण होने वाली बीमारियों से बच सके |