Sanitary pads distributed to 70 adolescent girls under 'Woh Din Yojana'
BREAKING
भगवंत मान सरकार की तरफ से बार्डर जिलों में तैनात अध्यापकों का तबादला करवाने के लिए विशेष अवसर देने का फैसला: हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट अनमोल गगन मान ने खरड़ शहर के विभिन्न वार्डों के लोगों की समस्याएं सुनीं, अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही किया निपटारा अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष के रूप में आज संभाला कार्यभार, 5 साल का रहेगा टेन्योर हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; IAS यशेंद्र सिंह खेल निदेशक बने, सुशील सारवान को शहरी स्थानीय निकाय के निदेशक का जिम्मा, ये रही पूरी लिस्ट हरियाणा में 250 रुपए के लिए मर्डर; पूर्व सरपंच के बेटे को मौत के घाट उतारा, समझिए इस खूनी खेल का पूरा मामला

'वो दिन योजना' के तहत 70 किशोरियों को बांटे गए सेनेटरी पैड

Sanitary pads distributed to 70 adolescent girls under Woh Din Yojana

Sanitary pads distributed to 70 adolescent girls under 'Woh Din Yojana'

शिमला, 27 मार्च: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संजौली में "वो दिन योजना" के तहत 70 किशोरियों को सेनेटरी पैड वितरित किए गए। इसके लिए स्कूल में एक दिवसिय शिविर का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की वृत पर्यवेक्षिका कमला रान्टा ने इस दौरान छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि मासिक धर्म के दौरान बार बार साबुन और फोमिंग बॉश का प्रयोग न करें। इससे संक्रमण का खतरा बढ़ता है। मासिक धर्म से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी छात्राओं को दी गई।