'सलमान खान की हत्या करने का पत्र तुम्हारी ओर से भेजा गया है', दिल्ली पुलिस के इस सवाल पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का जवाब सुनिए

'सलमान खान की हत्या करने का पत्र तुम्हारी ओर से भेजा गया है', दिल्ली पुलिस के इस सवाल पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का जवाब सुनिए

Salman Khan Death Threats

Salman Khan Death Threats

Salman Khan Death Threats : बॉलीवुड के 'दबंग' कहे जाने वाले सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने की धमकी मिली है| यह धमकी एक पत्र के जरिये दी गई है| धमकी भरे इस पत्र के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ माना जा रहा है| माना जा रहा है कि यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों द्वारा दी हुई हो सकती है| इसीलिए अब दिल्ली पुलिस ने इस मामले को लेकर तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताक्ष भी की है| जब दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से सवाल किया कि क्या उसकी या उसके गैंग की साजिश के तहत सलमान खान की हत्या करने का पत्र भेजा गया है? तो इसपर लॉरेंस ने कुछ ऐसा जवाब दिया है|

क्या बोला लॉरेंस बिश्नोई?

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी भरे पत्र (Salman Khan Death Threats) की जानकारी होने से इंकार किया है| दिल्ली पुलिस के इस सवाल पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का कहना है कि इस मामले में उसका कोई हाथ नहीं है और उसे नहीं पता कि वह पत्र किसने जारी किया है|

लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शक क्यों?

शक इसलिए क्योंकि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सलमान खान को पहले भी धमकी मिल चुकी है| यहां तक कि एक बार खुद लॉरेंस बिश्नोई ने सरेआम कैमरे के सामने कहा था कि अभी हमने कुछ नहीं किया है लेकिन हम जब करेंगे तब सबको पता चल जायेगा| हम सलमान खान को मारेंगे|

फिलहाल आपको बतादें कि, इस धमकी को लेकर मुंबई पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है और पुलिस द्वारा सलमान खान की सुरक्षा व पत्र के मिलने के बारे में आगे की कार्रवाई की जा रही है| मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम भी सलमान खान के घर का दौरा कर चुकी है| इसके साथ ही सलमान खान की सुरक्षा बड़े स्तर पर बढ़ा दी गई है|

पत्र कैसे मिला?

बताते हैं कि, सलमान खान के पिता सलीम खान जब बीते रविवार सुबह जॉगिंग पर निकले हुए थे तभी उन्हें एक लेटर मिला| जिसमें उन्हें और उनके बेटे सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई| जिसके बाद सलीम खान ने इस धमकी भरे लेटर को लेकर मुंबई पुलिस में जानकारी दी| वहीं, इस तरह की शिकायत मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने भी तत्काल अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले में अगली कार्रवाई शुरू कर दी| धमकी भरा लेटर पुलिस के पास है|