Rs 2000 notes become a challenge at petrol pumps, pump owners have to set up registers to keep records of notes
BREAKING
हरियाणा में HCS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी; किस अफसर को अब क्या चार्ज मिला, यहां एक नजर में देख लीजिए पूरी लिस्ट चमत्कार! मौत बस छूकर निकल गई; कलेजा कंपा देगा केरल का यह भयानक वीडियो, कुछ फासले से ट्रक के नीचे कुचलने से बची युवती पाकिस्तान अपना 'सेना मुख्यालय' रावलपिंडी से हटा रहा; भारत की एयर स्ट्राइक का सदमा, यहां नूर खान एयरबेस को भारतीय मिसाइल ने उड़ाया केंद्र सरकार का बहुत बड़ा फेरबदल; 40 IAS और 26 IPS अफसर बदले, चंडीगढ़ आए 3 नए अफसर, जानिए किसका हुआ तबादला? धिक्कार है ऐसी औलाद पर; चांदी के कड़ों के लिए मां की चिता पर लेट गया बेटा, शव लिए खड़े रहे लोग, बोला- नहीं होने दूंगा अंतिम संस्कार

पेट्रोल पंपों पर दो हजार का नोट बना चुनौती, पंप मालिकों को नोटों का रिकार्ड रखने के लिए लगाना पड़ रहा रजिस्टर

Rs 2000 notes become a challenge at petrol pumps, pump owners have to set up registers to keep records of notes

Rs 2000 notes become a challenge at petrol pumps, pump owners have to set up registers to keep recor

हमीरपुर:रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा हाल ही में दो हजार का नोट बंद करने की घोषणा ने जहां आम आदमी की टेंशन बढ़ाई है, वहीं व्यवसाय करने वालों के सामने भी कई दिक्कतें खड़ी कर दी हैं। बात हमीरपुर की करें, तो यहां आजकल पेट्रोल पंप मालिकों के लिए दो हजार का नोट सहेजना चुनौती बन गया है। कारण यह है कि गाड़ी में 100 से 500 रुपए का पेट्रोल या डीजल भरवाने वाला भी अब पंप मालिक के हाथ में दो हजार का नोट थमा देता है। बताते हैं कि पहले जहां दिन में दो से चार नोट दो हजार के पंप मालिकों के पास तेल भरवाने वालों द्वारा दिए जाते थे, वहीं अब 50 से 100 नोट एक दिन में उनके पास आ जा रहे हैं। दरअसल लोग बैंकों में दो हजार का नोट बदलवाने के बजाय पेट्रोल पंपों पर इसे देना आसान समझ रहे हैं। हालांकि पंप मालिकों ने भी कानूनी पेचिदगियों से बचने के लिए इसका तोड़ निकाल लिया है।

बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप पर आने वाला जो भी व्यक्ति दो हजार का नोट तेल भरवाने की एवज में देता है, उसका नाम, मोबाइल, नोट का सीरियल नंबर व पूरा एड्र्रेस रजिस्टर पर अंकित कर लिया जाता है। शायद यह इसलिए किया जा रहा है, ताकि यदि भविष्य में कभी पंप मालिकों को यही जवाब देना पड़े कि उनके पास एक साथ दो हजार के इतने नोट थोड़े ही समय में कैसे आ गए, तो वे बता सकें कि उन्हें किस-किस व्यक्ति ने कब-कब दो-दो हजार के नोट तेल भरवाने के लिए थे। पेट्रोल पंपों पर काम करने वाले मुलाजिमों की मानें, तो आजकल तो स्कूटी में 200 से 300 रुपए का पेट्रोल भरवाने वाला भी झटपट दो हजार का नोट हाथ में थमा देता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के मुताबिक उपभोक्ताओं को 23 मई से 30 सितंबर तक दो हजार के नोट बैंकों में बदलवाने का समय दिया गया है। बैंकों में नोट बदलवाने के लिए लंबी कतारें लग रही हैं।

क्या कहते हैं पंप संचालक

हमीरपुर के एक प्रसिद्ध पेट्रोल पंप के संचालकों की मानें, तो कुछ ही दिनों में दो हजार के नोट अधिक प्राप्त हो रहे हैं। स्कूटी वाले भी 200 रुपए का पेट्रोल भरवाने की एवज में दो हजार का नोट दे रहे हैं। हालांकि पहले अधिकांश वाहन मालिक ऑनलाइन ही पेमेंट कर रहे थे। दो हजार के नोटों की अधिक आवक के चलते रजिस्टर लगाया गया है, ताकि यदि कभी दो हजार के नोटों की संख्या के बारे में जांच हो तो पुख्ता प्रमाण प्रस्तुत किया जा सके।