सनातनियों की एकता ही हमारी शक्ति, पदयात्रा अडिग रहेगी: पं. धीरेंद्र शास्त्री

सनातनियों की एकता ही हमारी शक्ति, पदयात्रा अडिग रहेगी: पं. धीरेंद्र शास्त्री

Unity of Sanatanis is our Strength

Unity of Sanatanis is our Strength

बागेश्वर महराज ने की दिल्ली हादसे की कड़ी निन्दा

पलवल। दयाराम वशिष्ठ: देश के सभी सनातनियों को एक सूत्र में बांधने निकले बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कल शाम दिल्ली में हुए हादसे की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हम सनातनियों को कोई रोक नहीं सकता। कट्टरपंथी व मजहबी कट्टर सोच रखने वाले तत्व लगातार समाज में तनाव फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे कृत्य उनकी विकृत मानसिकता को दर्शाते हैं।
हमारा लक्ष्य है कि भविष्य में पूरे विश्व में हिंदू सुरक्षित व संगठित रहें इसके लिए संगठन व एकता अनिवार्य है। पदयात्रा के माध्यम से यही संदेश जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।  पदयात्रा हमने शुरू की है यह लगातार जारी रहेगी जब तक तन में प्राण हैं तब तक भारत और सनातन धर्म के लिए कार्य करते रहेंगे। महाराज श्री ने कहा कि ने संदेह है नाव के माध्यम से सनातनियों को भयभीत करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन सनातनी लेकिन सनातनी न कभी डरे हैं और न ही पीछे हटेंगे। ईश्वर की कृपा और सनातन समाज के आशीर्वाद से यह यात्रा पूरी होगी।  हिंदुओं में एकता स्थापित करके ही मानेंगे।

Unity of Sanatanis is our Strength

महाराज श्री सड़क पर लगा रहे ग्रामीणों की चौपाल 

बागेश्वर महाराज सड़क में ही बैठकर गांव-गांव के लोगों को बुलाकर उनके साथ चौपाल लगा रहे हैं। भीड़ अत्यधिक होने के कारण ग्रामीणों के साथ इकट्ठा बैठकर उनसे संवाद कर रहे हैं। महाराज श्री लोगों से सनातन एकता पदयात्रा का समर्थन करने का आग्रह कर रहे हैं। और माइट्रोल के बीच दूर-दूर से आने वाले ग्रामीण एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे महाराज श्री सबको आशीर्वाद देते हुए आगे बढ़ रहे हैं। 

दिल्ली हादसे के बाद बढ़ी पदयात्रा की सुरक्षा 

दिल्ली हादसे के बाद पुलिस सहित पूरा प्रशासन हाई अलर्ट पर है। पदयात्रा की सुरक्षा के लिए तीन कंपनियां अतिरिक्त लगाई गई है। पुलिस सहित सुरक्षा बल चप्पे चप्पे पर नजर रखकर सुरक्षा व्यवस्था देख रहे हैं।

Unity of Sanatanis is our Strength

कमर से नीचे दिव्यांग की ललक हुई पूरी, महाराज ने दिया आशीर्वाद

कमर से नीचे पूरी तरह से दिव्यांग एक व्यक्ति महाराज श्री की झलक पाने को बेताब था लेकिन जैसे ही महाराज श्री की नजर पड़ी उन्होंने उसे तुरंत बुलाया और आशीर्वाद दिया। पलवल निवासी कर्मवीर नाम का युवक कमर के नीचे पूरी तरह से दिव्यांग है, हाथों के सहारे वह चलता है। अत्यधिक भीड़ होने के बावजूद महाराज श्री की उस पर नजर पड़ गई। कर्मवीर को बुलाकर वे स्वयं जमीन पर उसके साथ बैठ गए।

सफाई कर्मियों के साथ समरसता भोज, रस्सा पार्टी सागर मंडल के साथ चाय 

बागेश्वर महाराज यात्रा के माध्यम से समरसता का संदेश भी फैला रहे हैं। सफाई कार्य में लगे लोगों के साथ सड़क पर ही बैठकर महाराज श्री ने सुबह भोजन किया। यात्रा के कुछ दूर चलने के बाद उन्होंने रस्सी के माध्यम से भीड़ को नियंत्रित करने में जी तोड़ मेहनत कर रहे सागर शिष्य मंडल के साथ बैठकर उन्होंने चाय पी।

Unity of Sanatanis is our Strength

जय श्रीराम का उद्घोष बढाता पदयात्रियों का जोश 

पूरी यात्रा में जय श्री राम का गगनभेदी उद्घोष पद यात्रियों का जोश बढ़ाता दिख रहा है। पदयात्रा में चल रहे डीजे धार्मिक गीतों से युवाओं को उत्साहित कर रहे हैं, वहीं यात्रा में चल रहे युवा स्वयं जय श्रीराम मंत्र का जाप और उद्घोष करते चले जा रहे हैं। श्री राम के उद्घोष से युवाओं को ऊर्जा मिल रही है। युवाओं का कहना है कि राम नाम ऐसा मंत्र है जो उन्हें थकान से बाहर निकालता है। मंत्र जाप करते हुए यात्रा में चलते वक्त तनिक भी यात्रा की थकान का एहसास नहीं होता। युवा यात्रा में शक्ति का संचार करते चल रहे हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक जय श्री राम के नारे से शक्ति अर्जित करते हुए यात्रा में झूमते जा रहे हैं।

बिहार की 90 साल की वृद्धा ने किया महाराज श्री को दुलार 

यह यात्रा कई मायनों में अद्भुत है। जहां एक ओर इस यात्रा में 8 से 10 साल के बच्चे चलते दिखाई दे रहे हैं तो वहीं 80 से 90 साल तक के बुजुर्ग भी हिंदू राष्ट्र बनाने का सपना देखते हुए महाराज श्री के कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। बिहार से आई 90 साल की महिला इंदु देवी को जब महाराज श्री ने बुलाया तो उसके आंखों से आंसू छलकने लगे। महाराज श्री को वह दुलारती नजर आई। आते ही उसने महाराज श्री के सिर पर ममता का हाथ फेरा और यात्रा की शुभकामनाएं दी। काफी देर तक महाराज श्री उससे वार्तालाप करते रहे। नेपाल की 70 साल की ईसुरी देवी महतों को भी उम्मीद है कि भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा और नेपाल फिर से हिंदू राष्ट्र का वैभव प्राप्त करेगा।

सांस्कृतिक मंच पर इन अतिथियों की रही उपस्थिति 

चौथे दिन की यात्रा विराम के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पलवल के सिद्धपीठ पंचवटी आश्रम के महामंडलेश्वर ऋषि कुमार दास महाराज ने की। इस अवसर पर संतो के अलावा राजनेताओं ने भी अपनी गरिमामय उपस्थिति दी। प्रख्यात गायिका अंजलि द्विवेदी ने भजन गाकर सबको जोश से भर दिया। मंच पर मेरठ के रामदास महाराज, अमरदास महाराज, बजरंगदास महाराज, लखन दास महाराज, अंकित दास महाराज, फलाहारी महाराज, फलाहारी महाराज, पुरुषोत्तम दास महाराज, ऋषभ दास महाराज, जगद्गुरु राम जी, गिरिशदास महाराज अयोध्या, बुंदेलखंड योगी अर्पित दास महाराज, उमाशंकर दास महाराज, स्वामी आदित्यदास महाराज, कृष्णानंद महाराज, अतुल कृष्ण दास महाराज, धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौर, वृंदावन के तीर्थ पुरोहित क्षेत्र अध्यक्ष मृदुल कांत शास्त्री, आरके पांडे, डॉ. हरिमोहन गोस्वामी, उमाशंकर राठी, सांसद मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव निरहुआ, मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, बिहार के कद्दावर नेता गिरिराज सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।