Road accident in Doda, Jammu and Kashmir: Soldier from

जम्मू-कश्मीर के डोडा में सड़क हादसा: झज्जर के गिजाड़ोध गांव का जवान शहीद, गांव में शोक की लहर

manish

Road accident in Doda, Jammu and Kashmir: Soldier from

 जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में हरियाणा के झज्जर जिले के गिजाड़ोध गांव निवासी जवान मोहित शहीद हो गए। इस हादसे में मोहित समेत 10 जवानों की शहादत की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

परिजनों को यह सूचना वीरवार देर शाम मिली, जिसके बाद गांव में मातम छा गया। शहीद मोहित, पिता सतपाल, करीब पांच साल पहले भारतीय सेना में भर्ती हुए थे और उनकी शादी एक साल पहले ही हुई थी। गांव के सरपंच नरेश ने बताया कि ड्यूटी के दौरान कश्मीर में हादसे में जवान की जान गई है। शहीद की पार्थिव देह शुक्रवार को गांव पहुंचने की सूचना है, जहां उन्हें पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।

400 मीटर गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा भद्रवाह–चंबा मार्ग पर खन्नी टॉप के पास हुआ। सेना की टीम बृहस्पतिवार सुबह ऑपरेशनल ड्यूटी के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान दुर्गम इलाके और तीखे मोड़ पर वाहन अनियंत्रित होकर करीब 400 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में 10 जवान शहीद हो गए, जबकि 11 अन्य घायल बताए जा रहे हैं।

पूरे गांव और क्षेत्र ने शहीद मोहित को नमन करते हुए शोक व्यक्त किया है और परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं।