Road accident in Chamba: Cars of people returning from Haridwar rolled over, 2 killed, 2 women injured
BREAKING
चमत्कार! मौत बस छूकर निकल गई; कलेजा कंपा देगा केरल का यह भयानक वीडियो, कुछ फासले से ट्रक के नीचे कुचलने से बची युवती पाकिस्तान अपना 'सेना मुख्यालय' रावलपिंडी से हटा रहा; भारत की एयर स्ट्राइक का सदमा, यहां नूर खान एयरबेस को भारतीय मिसाइल ने उड़ाया केंद्र सरकार का बहुत बड़ा फेरबदल; 40 IAS और 26 IPS अफसर बदले, चंडीगढ़ आए 3 नए अफसर, जानिए किसका हुआ तबादला? धिक्कार है ऐसी औलाद पर; चांदी के कड़ों के लिए मां की चिता पर लेट गया बेटा, शव लिए खड़े रहे लोग, बोला- नहीं होने दूंगा अंतिम संस्कार अरविंद केजरीवाल आज पंजाब में; CM भगवंत मान के साथ 'नशा मुक्ति यात्रा' की शुरुवात करेंगे, बोले- नशे को बिलकुल खत्म कर देंगे

चंबा में सडक़ हादसा: हरिद्वार से लौट रहे लोगों की लुढक़ी कार, 2 की मौत, 2 महिलाएं घायल

Road accident in Chamba: Cars of people returning from Haridwar rolled over, 2 killed, 2 women injured

Road accident in Chamba: Cars of people returning from Haridwar rolled over, 2 killed, 2 women injur

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में लगातार सडक़ हादसे हो रहे हैं। अब ताजा कार हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि दो महिलाएं घायल हैं। चंबा पुलिस ने हादसे की पुष्टि की है। बुधवार सुबह हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार, चंबा के बनीखेत से करीब 50 किमी आगे तुनुहट्टी के पास बुधवार सुबह हादसा हुआ है। कार सवार लोग हरिद्वार से अस्थि विसर्जन कर लौट रहे थे।
 

पुलिस चौकी बकलोह के तहत तुनुहट्टी में पैट्रोल पम्प के समीप यह हादसा पेश आया, जिसमें कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी। दूसरे ने बाद में दम तोड़ा। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस चौकी बकलोह की टीम मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है, जबकि घायलों को उपचार के लिए हरिगिरी अस्पताल कमलाड़ी में भर्ती करवाया गया है। हादसे का शिकार हुए लोग तीसा के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
 

चंबा के डीएसपी अभिमन्यू ने सोशल मीडिया पर घटना की जानकारी  दी और बताया कि दो लोगों की मौत हुई है। लोग सावधानी से गाड़ी चलाएं। उन्होंने बताया कि घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल, दो घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।