Revolutionary change in the health sector in the country
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

Himachal : स्वास्थ्य क्षेत्र में आया देश में क्रांतिकारी बदलाव: शुक्ला

Governor-HP

Revolutionary change in the health sector in the country

Revolutionary change in the health sector in the country : ऊना। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि प्रिवेंटिव हेल्थ एण्ड केयर को लेकर जो प्रयास पिछले कुछ समय में हुए हैं उनके बेहतर परिणाम आज देश के सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच व आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के कारण आज देश स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव के साथ आगे बढ़ रहे हैं। राज्यपाल आज यहां डी.ए.वी. सेंटनरी पब्लिक स्कूल ऊना में ‘प्रयास’ संस्था द्वारा आयोजित मेगा नेत्र परीक्षण शिविर के शुभारम्भ अवसर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ‘‘अस्पताल-संसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा’’ को पिछले पांच वर्षों से सफलतापूर्वक निरंतर जारी रखने के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस सेवा के माध्यम से प्रदेशवासियों को नि:शुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य जांच सेवा का लाभ मिल रहा है और उनका यह प्रयास प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘‘स्वस्थ भारत’’ के सपने को साकार करने में योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि जिन मरीजों को गांव से अस्पताल तक पहुंचाने में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है उनकी यह समस्या इस सेवा से दूर हो रही है।

कोरोना का टीका विदेशों को उपलब्ध करवाकर दुनिया मेें मिसाल पेश की

श्री शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के कारण आज देश स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी क्रांतिकारी बदलाव के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कभी किसी ने सोचा नहीं था कि दवाएं, टीके, मेडिकल डिवाइसीस इत्यादि पर हमारी विदेशों पर आत्मनिर्भरता खत्म हो जाएगी। लेकिन, आज भारत में बना कोरोना का टीका न केवल देशवासियों के बहुमूल्य जीवन को बचाने में सहायक हुआ बल्कि हमने विदेशों को भी उपलब्ध करवाकर दुनिया मेें मिसाल पेश की।

आज देशभर में करीब 9 हजार से अधिक जनऔषधि केंद्र

राज्यपाल ने कहा कि भारत सरकार ने उपचार को सबके लिए सुलभ बनाने के अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए। आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज इसी का परिणाम है। उन्होंने कहा कि आज देशभर में करीब 9 हजार से अधिक जनऔषधि केंद्र हैं। इन केंद्रों पर बाजार से बहुत सस्ती कीमत पर दवाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारियों के लिए देश में अच्छे और आधुनिक हेल्थ इंफ्रा तैयार हो रहे हैं। पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत क्रिटिकल हेल्थ इंफ्रा को छोटे शहरों और कस्बों तक ले जाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रिवेंटिव हेल्थ एण्ड केयर को लेकर जो प्रयास पिछले कुछ समय में हुए हैं उनके बेहतर परिणाम आज देश के सामने आ रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि ‘‘अस्पताल-संसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा’’ की सुविधा का और विस्तार होगा। इस अवसर पर, राज्यपाल ने नेत्र जांच करवाने आए लोगों को चश्मे भी वितरित किए। 

 

ये भी पढ़ें ...

ऊना पहुंचे राज्‍यपाल शिव प्रताप शुक्‍ला:बतौर मुख्‍यतिथि करेंगे शिरकत

 

ये भी पढ़ें ...

टोल बैरियरों पर 10 से 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले वाहन चालकों को छूट मिलनी चाहिए