राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकूला में “कौशलम्–2025” संकाय विकास कार्यक्रम का सफल आयोजन
Kaushalam-2025
पंचकूला, 15 दिसंबर: Kaushalam-2025: राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकूला में प्रशासनिक कार्यकुशलता को सुदृढ़ करने तथा संस्थागत सुशासन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम “कौशलम्–2025” का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने की। इस अवसर पर अपने संबोधन में माननीय कुलपति ने एनआईए के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में प्रशासनिक जागरूकता, आपसी समन्वय, समय पर निर्णय लेने की क्षमता तथा नियमों और प्रक्रियाओं के पालन के महत्व पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि सुदृढ़ प्रशासनिक समझ शैक्षणिक उत्कृष्टता को और अधिक प्रभावी बनाती है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सहभागितापूर्ण समूह गतिविधियाँ एवं विषय केंद्रित चर्चाएँ आयोजित की गईं। इनमें कार्यालयीन कार्यप्रणाली, अभिलेख संधारण, दल भावना, प्रभावी संवाद तथा दैनिक प्रशासनिक कार्यों में आने वाली समस्याओं के समाधान जैसे विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। प्रतिभागियों ने सक्रिय सहभागिता करते हुए अपने अनुभव एवं व्यावहारिक चुनौतियाँ साझा कीं, जिससे सत्र उपयोगी एवं उद्देश्यपूर्ण बने।
कार्यक्रम में संस्थान के विभिन्न विभागों से एनआईए टीम के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सहभागितापूर्ण वातावरण ने सहयोग की भावना को प्रोत्साहित किया और प्रशासनिक दायित्वों की सम्यक समझ विकसित करने में सहायता प्रदान की।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें माननीय कुलपति के मार्गदर्शन तथा आयोजन दल के प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। समग्र रूप से “कौशलम्–2025” नेतृत्व क्षमता के विकास एवं संस्थान के सुचारु, प्रभावी और पारदर्शी संचालन की दिशा में एक सार्थक पहल सिद्ध हुआ।