मोहाली में बड़ी घटना; कबड्डी टूर्नामेंट में चलीं गोलियां, एक खिलाड़ी को गोली लगने की खबर, वारदात के बाद मौके से फरार हुए बदमाश
Mohali Firing Incident Kabaddi Tournament Breaking News
Mohali Firing Incident: चंडीगढ़ के पास स्थित मोहाली से एक बड़ी आपराधिक घटना सामने आई है। यहां सोहाना में आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान गोलियां चलीं हैं। एक कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया को गोलियां लगने की खबर है, जिसे गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने नजदीक से खिलाड़ी पर हमला किया और 4 से 5 राउंड फायरिंग की। वहीं वारदात के बाद मौके से फरार होते समय भी बदमाशों ने हवा में गोलियां चलाईं।
बताया जाता है कि बदमाश बाइक और बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए थे और तस्वीर खींचने के बहाने खिलाड़ी के पास पहुँच अचानक से गोलीबारी कर दी। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं यह भी जानकारी मिल रही है कि मशहूर पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को यहां कुछ देर में पहुंचना था। इससे पहले यह बड़ी घटना हो गई। यह भी आशंका जताई जा रही है कि गोली लगने वाली खिलाड़ी के साथ-साथ कहीं मनकीरत औलख भी बदमाशों का टारगेट नहीं थे. क्योंकि उनकी सुरक्षा को लगातार खतरा बना हुआ है।
फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही मोहाली पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुँच चुके हैं और बदमाशों की धरपकड़ के लिए घेराबंदी कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। इस घटना को लेकर आपसी रंजिश या फिर गैंगस्टर साजिश (बंबीहा गैंग द्वारा) की आशंका जताई जा रही है। हालांकि मौके पर पहुंचे मोहाली SSP ने अभी कुछ भी साफ-साफ कहने से इंकार किया है। SSP ने कहा कि जांच की जा रही है और सब कुछ स्पष्ट होने के बाद भी कुछ कहना ठीक होगा।
यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है... अधिक जानकारी के साथ खबर अपडेट की जा रही है, इस पेज को रिफ्रेश करते रहें...