विमान में पेशाब की घटना के बाद सीईओ ने कहा, 'अनुचित व्यवहार की सूचना तुरंत दें'
BREAKING
चंडीगढ़ पुलिस में इंस्पेक्टरो के तबादले; थानों के SHO बदले गए, इंस्पेक्टर राम दयाल थाना-39 के प्रभारी बने, पूरी लिस्ट यहां देखिए अमरनाथ यात्रा रोकी गई; पहलगाम और बालटाल दोनों रास्तों पर श्रद्धालुओं की जान को खतरा, जानिए फिर कब कर सकेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन बिहार में 125 यूनिट तक फ्री बिजली का ऐलान; चुनाव से पहले CM नीतीश कुमार का बहुत बड़ा फैसला, 1.50 करोड़ से ज्यादा परिवारों को लाभ राजनीतिक दमन के बीच केवल वाईएसआरसीपी ही जनता की आवाज़ उठा रही है: वाईएस जगन NHAI कार्यालय चक्कर के बाहर गरजे फोरलेन प्रभावित, फोरलेन निर्माण कंपनी पर फूटा गुस्सा, बोले NHAI के पास नहीं हिल रोड कंस्ट्रक्शन का सही मॉडल

विमान में पेशाब की घटना के बाद सीईओ ने कहा, 'अनुचित व्यवहार की सूचना तुरंत दें'

Air India Peeing Incident

Air India Peeing Incident

Air India Peeing Incident: एयर इंडिया के विमान में पेशाब करने के मामले को लेकर एयलाइन(Airline) के सीईओ ने अपने कर्मचारियों के लिए फरमान जारी किया है. मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कैंपबेल विल्सन ने कर्मचारियों से किसी भी अनुचित व्यवहार(inappropriate behavior) की तुरंत जानकारी देने को कहा है. उन्होंने आगे यह भी कहा है कि अगर मामले का निपटारा हो चुका हो तो भी इसकी जानकारी दें. 

कर्मचारियों के साथ एक आंतरिक संवाद में उन्होंने कहा कि प्रभावित यात्री की पीड़ा को हम पूरी तरह से समझते हैं. उन्होंने कहा कि बात जितनी बताई गई थी उससे कहीं अधिक पेचीदा है, स्पष्ट रूप से इससे सबक लेना चाहिए. विल्सन ने कहा ने ​कहा कि सबसे जरूरी यह है कि अगर विमान में इस स्तर का अनुचित व्यवहार किया गया है, तो जितनी जल्दी हो अधिकारियों को इसकी जानकारी देनी चाहिए. अगर मामला सुलझ गया है तो भी इसकी जानकारी देनी चाहिए.  

यह पढ़ें: हार्ट अटैक का एक और खौफनाक VIDEO; Gym में शख्स की 5 सेकेंड में मौत, एक्सरसाइज के बाद जैकेट उतार रहा था, अचानक लड़खड़ाया और मर गया

क्या था पूरा मामला 

26 नवंबर को एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया था. अधिकारियों ने गुरुवार को जानकारी दी थी कि एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान में हुई इस घटना के 10 दिन बाद पेरिस-दिल्ली उड़ान में भी ‘‘शराब के नशे में धुत’’ पुरुष यात्री द्वारा महिला यात्री के कंबल पर ‘‘पेशाब करने’’ का मामला सामने आया था.  

यह पढ़ें: एक और जैन मुनि ने प्राण त्यागे; अपने तीर्थ के लिए हो गए बलिदान, सम्मेद शिखर के खातिर कर रहे थे विरोध प्रदर्शन

नहीं हुई कोई कार्रवाई 

इस घटना के आने के बाद से यात्री ने महिला से माफी मांग ली, लेकिन कोई भी दंडात्मक कार्रवाई यात्री के खिलाफ नहीं की गई. इसके साथ ही एयरलाइन की तरफ से भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. अधिकारियों ने बताया कि घटना छह दिसंबर को एअर इंडिया की उड़ान संख्या 142 में हुई और विमान के पायलट ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर हवाई यातायात नियंत्रण (ATC) को इस मामले की जानकारी दी थी, जिसके बाद यात्री को हिरासत में ले लिया गया था.