'अगर खालिस्तानी मुझे गोली ना मारें तो बहस के लिए तैयार,' कंगना ने स्वीकार की अमृतपाल की चुनौती
BREAKING
भगवंत मान सरकार की तरफ से बार्डर जिलों में तैनात अध्यापकों का तबादला करवाने के लिए विशेष अवसर देने का फैसला: हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट अनमोल गगन मान ने खरड़ शहर के विभिन्न वार्डों के लोगों की समस्याएं सुनीं, अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही किया निपटारा अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष के रूप में आज संभाला कार्यभार, 5 साल का रहेगा टेन्योर हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; IAS यशेंद्र सिंह खेल निदेशक बने, सुशील सारवान को शहरी स्थानीय निकाय के निदेशक का जिम्मा, ये रही पूरी लिस्ट हरियाणा में 250 रुपए के लिए मर्डर; पूर्व सरपंच के बेटे को मौत के घाट उतारा, समझिए इस खूनी खेल का पूरा मामला

'अगर खालिस्तानी मुझे गोली ना मारें तो बहस के लिए तैयार,' कंगना ने स्वीकार की अमृतपाल की चुनौती

Kangana Accepts Amritpal's Challenge

Kangana Accepts Amritpal's Challenge

नई दिल्ली। Kangana Accepts Amritpal's Challenge: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं। देश में चाहे कुछ भी हो रहा हो, एक्ट्रेस निडर होकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म(social media platform) पर अपनी हर बात रखती हैं। उनकी यही अदा उन्हें बाकी सबसे अलग बनाती है। हाल ही में पंजाब में अजनाला पुलिस स्टेशन पर 'वारिस पंजाब दे' के अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने हमला किया।

अमृतपाल सिंह ने अपने समर्थक सवप्रीत सिंह तूफान(Supporter Savpreet Singh Toofan) के खिलाफ केस दर्ज कराने का विरोध किया है। इसी खलिस्तान मसले पर एक्ट्रेस कंगना रनोट ने बहस के लिए अमृतपाल सिंह की चुनौती स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि अगर खलिस्तानी मुझे गोली न मार दें, तो मैं बहस के लिए तैयार हूं।

'चर्चा के लिए तैयार हूं' / 'Ready to discuss'

एक्ट्रेस ने कहा- अमृतपाल ने कहा है कि वह खलिस्तान की डिमांड को समझा सकते हैं अगर कोई उनके साथ बौद्धिक चर्चा के लिए तैयार है। मैं उन्हें गलत साबित करने के लिए और चर्चा के लिए तैयार हूं। लेकिन मुझ पर हमला या मुझे गोली नहीं मारी जानी चाहिए।

'दो साल पहले कर दी थी भविष्यवाणी' / 'Prophecy was made two years ago'

इससे पहले कंगना ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट के जरिये एक्ट्रेस ने गैर-खलिस्तानी सिखों को बड़ी सलाह दी थी। कंगना ने लिखा- 'पंजाब में जो कुछ हो रहा है, मैंने दो साल पहले भविष्यवाणी कर दी थी। मुझ पर कई हले दर्ज किए गए थे। मेरे खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। मेरी कार पर पंजाब में हमला किया गया था, लेकिन वही हुआ जो मैंने कहा था। पर अब समय आ गया है जब गैर-खलिस्तानी सिख अपनी पोजिशन और इरादों को क्लीयर करें।'

यह पढ़ें:

Mrs Chatterjee Vs Norway Trailer: एक मां की ममता को बयान करती है रानी मुखर्जी की नई, सीन करते हुए सच में हुई भावुक 

Bollywood Star अक्षय कुमार का बड़ा ऐलान, इस देश की नागरिकता छोड़ फिरसे बनेंगे भारतवासी 

24 फरवरी को रिलीज हो रही है 'दाग एगो लांछन', दमदार रोल में नजर आएंगी आम्रपाली दुबे