राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान मसाला कॉन्क्लेव में भाग लिया
Rajasthan Spices Conclave–2025
जयपुर: Rajasthan Spices Conclave–2025: राजस्थान मसाला कॉन्क्लेव–2025 का आयोजन हो रहा है. बिड़ला ऑडिटोरियम में मसाला कॉन्क्लेव आयोजित हो रही है. राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्र में फलों और मसालों का उत्पादन होता है. कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार उनके भी प्रसंस्करण के लिए स्थानीय स्तर पर ही प्रयास करेगी. राजस्थान में अचार का भी बड़ा कारोबार, जिसमें भी मसालों का बड़ा योगदान है.
सरकार दो दिवसीय एग्रीटेक मीट का आयोजन करेगी.किसान सम्मान निधि की राशि 6 हजार से बढ़ाकर 12 हजार प्रतिवर्ष की जाएगी. सरकार के द्वारा हर जिलें में पंचगौरव योजना लागू की है. जिससे हमारे जिले का उद्योग और जीडीपी में वृद्धि होगी. कॉन्क्लेव का उद्देश्य सभी उत्पादन और व्यापारी को एक मंच पर लाना है. राजस्थान मसाला उपयोग के लिए विश्व विख्यात है. जीरा, ईसबगोल उत्पादन में राजस्थान प्रथम स्थान पर है. पीएम के नेतृत्व में काम इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं.
इनके माध्यम से छोटे किसान की मदद की जा रही है. टोंक में 100 बीघा भूमि पर अत्याधुनिक फूड पार्क स्थापित किया गया है. पीएम का लोकल फोर वोकल मसाला उद्योग के लिए महत्वपूर्ण है. अब किसान खुद अपने खेत की गिरदावरी कर सकेगा. डेयरी क्षेत्र में भी किसान क्रेडिट कार्ड के साथ गोपालन कार्ड भी दे रहे हैं. गोपालन कार्ड से 1.5 लाख लोन मिल सकेगा.
किसानों से सीएम भजनलाल शर्मा आह्वान किया कि खेती के साथ डेयरी और मसाला उद्योग से जुड़ने की अपील की. किसान के पशु चिकित्सा के लिए हमने मोबाइल वेटेरनरी सुविधा लागू की. हमारी सरकार ने पहला कार्य किसान के लिए पानी का किया. ईआरसीपी के साथ यमुना का जल लाने का कार्य हमारी सरकार कर रही है. किसान खुशहाल होगा तो हमारा प्रदेश खुशहाल होगा. 2027 तक हम किसान को दिन में बिजली देने का कार्य करेंगे.
अब किसान अन्नदाता के साथ पीएम सूर्यघर के माध्यम से ऊर्जा दाता भी बनेगा. हमारी सरकार ने 5 साल में चार लाख रोजगार देने का वादा किया है. जिसमें से अभी तक 75 हजार युवाओ को नियुक्ति पत्र वितरित किए. इसी माह पीएम नरेन्द्र मोदी फिर राजस्थान आएंगे.