Rajasthan New CM Update Ashwini Vaishnaw Balaknath Yogi Meets Amit Shah

राजस्थान CM की रेस में चौंकाने वाला नाम; केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को कन्फ़र्म कर रही BJP? इधर बालकनाथ योगी ने अमित शाह से मुलाकात की

Rajasthan New CM Update Ashwini Vaishnaw Balaknath Yogi Meets Amit Shah

Rajasthan New CM Update Ashwini Vaishnaw Balaknath Yogi Meets Amit Shah

Rajasthan New CM Update: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में BJP किसे CM बनाएगी? यह सवाल सबके मन में चल रहा है। तीनों ही राज्यों में सीएम पद के लिए बीजेपी के कई दावेदार तो नजर आ रहे हैं लेकिन इन दावेदारों में सीएम कौन होगा? पता नहीं। बात अगर राजस्थान की करें तो यहां सीएम पद के लिए बालकनाथ योगी और वसुंधरा राजे को प्रमुख दावेदार माना जा रहा है। लेकिन अब एक चौंकाने वाला नाम भी राजस्थान CM पद के दावेदारों में जुड़ गया है। यह नाम है केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का।  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब अश्विनी वैष्णव भी राजस्थान सीएम पद के लिए दावेदारों की लिस्ट में आ गए हैं और नाम काफी आगे चल रहा है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी खुद अश्विनी वैष्णव को राजस्थान सीएम बनाना चाहते हैं। अश्विनी वैष्णव बीजेपी हाईकमान और पीएम मोदी के काफी करीबी हैं और उनकी साफ सुथरी छवि भी है। इसके अलावा एक वजह और ये भी है कि राजस्थान में बीजेपी OBC को ही सीएम बनाना चाह रही है और अश्विनी वैष्णव OBC चेहरा भी हैं। बता दें कि, अश्विनी वैष्णव 2 बड़े मंत्रालयों (रेल मंत्रालय और सूचना प्रौद्योगिकी) के केंद्रीय मंत्री हैं। अश्विनी वैष्णव मूल रूप से राजस्थान के पाली जिले में रानी के जीवनंद कलां गांव के रहने वाले हैं; बाद में उनका परिवार जोधपुर में बस गया।

बालकनाथ योगी ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की

इधर राजस्थान CM को लेकर तमाम अटकलों के बीच बालकनाथ योगी ने सांसद पद से इस्तीफा देने के बाद आज शाम को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। माना जा रहा है कि, यह मुलाकात काफी अहम है और कुछ समय में कोई बड़ी खबर मिल सकती है। दरअसल, शाह से मुलाक़ात के बाद बालकनाथ योगी को राजस्थान CM बनाए जाने की चर्चा ने और ज़ोर पकड़ लिया है। इसके अलावा एक खास खबर यह भी है कि वसुंधरा राजे भी अमित शाह से मुलाक़ात करेंगी. वहीं कुछ देर में वसुंधरा राजे की बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाक़ात होनी है।