राहुल ने लिखा - आज बिहार लूट , गोली और हत्या के साए में जी रहा है....

नई दिल्ली । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने बिहार राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर वहां की नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि आज बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है। दरअसल राहुल ने पटना में व्यापारी गोपाल खेमका की हुई हत्या के बाद निशाना साधा है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार और भाजपा की गठबंधन सरकार ने बिहार को भारत की क्राइम कैपिटल बना दिया है। इससे पहले तेजस्वी यादव ने गोपाल खेमका की हत्या पर सरकार को निशाने पर लेते हुए बिहार में जंगलराज होने का आरोप लगा दिया था। राहुल गांधी ने लिखा कि 'आज बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है। अपराध यहां नया नॉर्मल बन चुका है और सरकार पूरी तरह नाकाम। बिहार के भाइयों और बहनों, यह अन्याय अब और नहीं सहा जा सकता। जो सरकार आपके बच्चों की सुरक्षा नहीं कर सकती, वह आपके भविष्य की जिम्मेदारी भी नहीं ले सकती।' राहुल गांधी ने कहा कि अब वक्त नए बिहार का है। उन्होंने लिखा कि 'हर हत्या, हर लूट, हर गोली - एक चीख है बदलाव की। अब वक्त है एक नए बिहार का, जहां डर नहीं, तरक्की हो। इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बिहार को बचाने का है।'