पंजाब CM मान ने अफसरों को दी वार्निंग; कहा- बाढ़ से नुकसान की गलत रिपोर्ट बनाई तो सख्त एक्शन लूंगा, घरों पर मुआवजे का ऐलान
CM Bhagwant Mann Warns Officers And Announced Compensation For Houses
Punjab Flood Compensation: अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पंजाब सीएम भगवंत मान एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने आज शुक्रवार को चंडीगढ़ स्थित सीएम आवास पर बाढ़ आपदा के हालातों पर हाईलेवल मीटिंग की। जिसमें पंजाब के सभी जिलों के डिप्टी कमिशनर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल रहे। जबकि अलग-अलग विभागों के सचिव और मुख्य अफसरों ने सीएम आवास पर पहुंचकर मीटिंग में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
इस मीटिंग में सीएम मान ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों और पीड़ितों की स्थिति पर विस्तार से जानकारी ली है और विचार-विमर्श कर आगामी कदम उठाने संबंधित दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही सभी डिप्टी कमिशनरों और अन्य अफसरों को सीएम की ओर से सख्त हिदायत भी जारी की गई है। मीटिंग खत्म होने के बाद सीएम भगवंत मान ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने घरों और पशुओं के नुकसान पर बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान भी किया।
30-40 दिनों में स्पेशल गिरदावरी की रिपोर्ट मांगी
प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए सीएम मान ने बताया कि, सभी डिप्टी कमिशनरों और अफसरों को स्पेशल गिरदावरी का आदेश जारी किया गया है। बाढ़ ग्रस्त इलाकों और गांवों में जाकर अफसर पूरे नुकसान का जायजा लेंगे और मकानों, पशुओं और फसलों की गिरदावरी कर रिपोर्ट तैयार करेंगे। सीएम मान ने बताया कि, 30 से 40 दिनों में स्पेशल गिरदावरी की रिपोर्ट मांगी गई है। जिसमें सभी संबन्धित अफसरों को लापरवाही न करने की सख्त हिदायत भी दी गई है।
रिपोर्ट में आपत्ति दर्ज करा सकते हैं पीड़ित
सीएम मान ने यह भी बताया कि, गिरदावरी की रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित लोगों को एक सप्ताह का समय दिया जाएगा. ताकि अगर उन्हें रिपोर्ट में कोई आपत्ति है या उनकी रिपोर्ट गलत बनाई गई है तो वह जानकारी दे सकते हैं। सीएम मान ने कहा कि कई बार असली जरूरतमंदो के साथ धक्का हो जाता है और जिसे जरूरत नहीं वह मलाई मार जाता है। इसलिए पीड़ितों को अपनी आपत्ति के लिए यह समय दिया जाएगा। सरकार ईमानदारी से हर एक पीड़ित तक मुआवजे का पैसा पहुंचाएगी।
घरों पर 40 हजार मुआवजे का ऐलान
सीएम मान ने ऐलान किया है कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में घरों के नुकसान पर मिनिमम 40 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। सीएम मान ने यह भी जानकारी दी कि घरों के नुकसान पर कोई % क्राइटेरिया नहीं बनाया गया है। अगर कोई घर नहीं भी गिरा है लेकिन बाढ़ की चपेट में आने से अगर उसकी छत भी टपक रही है तो भी उस घर को 100% नुकसान के दायरे में लाया जाएगा और उसे तय मुआवजा दिया जाएगा।
सीएम ने कहा कि बाकी नियम मुताबिक मुआवजे को आगे बढ़ाया भी जाएगा। वहीं पशुओं के नुकसान पर 37,500 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। पशुओं का मुआवजा भी बढ़ाया जाएगा। सीएम मान के कहा कि, ये कंजूसी के दिन नहीं हैं। यह समय कंजूसी करने का समय नहीं है, बल्कि पंजाब को इस संकट की घड़ी से उभारने का है।
पीड़ितों को समय पर मुआवजा मिलेगा
सीएम मान ने यह भी गारंटी दी कि पंजाब में बाढ़ प्रभावित पीड़ितों को समय पर ही मुआवजा मिलेगा। मुआवजे का खाली ऐलान नहीं होगा। सीएम मान ने कहा कि, कोई भी फसल हो, फसल का 20 हजार प्रति एकड़ मुआवजे का ऐलान किया गया है। मुआवजे के लिए चेक तैयार पड़े हुए हैं। जिसका 100% नुकसान हो गया है, उसे 1 महीने के अंदर पहला चेक मिल जाएगा। जबकि नुकसान के बाकी अधिकांश पीड़ितों को 40 से 45 दिनों में मुआवजे के चेक उन्हें पहुंचा दिए जाएंगे। मै तब तक शांति से नहीं बैठूँगा जब तक सभी पीड़ितों को मुआवजा नहीं दे देता।
पंजाब CM मान ने अफसरों को दी वार्निंग
पंजाब CM मान ने अफसरों को वार्निंग भी जारी की है। सीएम मान ने कहा कि, अगर किसी अफसर ने बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने में लापरवाही दिखाई और किसी प्रभाव में आकर नुकसान की गलत रिपोर्ट बनाई तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी। पुण्य के इस काम में बेईमानी करने वाले पर बिलकुल भी रहम नहीं किया जाएगा। सीएम ने कहा कि जब तक पीड़ितों तक मुआवाज़े का पैसा नहीं पहुंच जाता, तब तक न मैं चैन से सोऊंगा और न अधिकारियों को सोने दूंगा।