गुंडागर्दी का नाच करने वाले दो नाबालिग समेत 8 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
8 Accused Including Two Minors Arrested
थाना......31 पुलिस की बड़ी कारवाई।
पकड़े गए आरोपियो ने यूटी पुलिस के पीसीआर वाहन पर पत्थरों से हमला,तेज धार वाले हथियार दिखाए और धमकी दी थी।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। 8 Accused Including Two Minors Arrested: आमजन की सेवा वा सुरक्षा में तैनात यूटी पुलिस के पीसीआर वाहन पर पत्थरों से हमला,तेज धार वाले हथियार दिखाने और धमकी देने के मामले में दो नाबालिग समेत 8 आरोपियो को काबू किया है।पकड़े गए आरोपियो की पहचान अरमान खान,अभिषेक, विकास,निखिल,पीयूष,शिवम और दो नाबालिगों के रूप में हुईं है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता महिला एएसआई ने पुलिस को बताया कि वह एस-1 नंबर CH01GA-0877 पर तैनात है।10 सितंबर को वह राम दरबार स्थित एक धार्मिक स्थल के पास ड्यूटी पर थे।इसी दौरान उक्त आरोपियो ने पीसीआर की गाड़ी पर पत्थरों से हमला कर दिया।और तेजधार वाले हथियार दिखाए और धमकी दी। मौके से सभी आरोपी फरार हो गए। मामले की सूचना तुरंत थाना 31 पुलिस को दी गई। थाना 31 ने मामले को गंभीरता से लेते हुए और यूटी पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देशों के चलते थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने उक्त सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने तुंरत आरोपियों के खिलाफ कारवाई करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया।