राजस्व मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां द्वारा फ़सलों के नुकसान का मूल्यांकन करने के लिए विशेष गिरदावरी के हुक्म

Revenue Minister Hardeep Singh Mundian
कहा, मान सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह वचनबद्ध
चंडीगढ़, 22 अगस्त: Revenue Minister Hardeep Singh Mundian: पंजाब के राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन मंत्री स. हरदीप सिंह मुंडियां ने राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों में विशेष गिरदावरी के हुक्म दिए हैं ताकि हाल ही में आई बाढ़ के कारण फ़सलों के हुए नुकसान का सही मूल्यांकन किया जा सके।
समूह डिप्टी कमिश्नरों को जारी निर्देशों में कैबिनेट मंत्री ने हिदायत की है कि पानी घटते ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में तुरंत विशेष गिरदावरी की जाये। डिप्टी कमिशनरों को ज़रुरी सर्टीफिकेटों समेत निर्धारित प्रोफार्मा में मुआवज़ा केस तैयार करके बिना किसी देरी से सरकार को जमा कराने के लिए कहा गया है।
स. हरदीप सिंह मुंडियां ने ज़ोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है। उन्होंने भरोसा दिया कि गिरदावरी पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता ढंग से की जायेगी और इस दौरान सख़्त निगरानी यकीनी बनाई जायेगी ताकि कोई भी प्रभावित किसान मुआवज़े से वंचित न रहे।
इस मुश्किल घड़ी में किसानों के साथ कंधे से कंधा जोड़कर खड़ा रहने की पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुये कैबिनेट मंत्री ने कहा कि समय पर मुआवज़ा देने और काश्तकारों को पेश मुश्किलों को कम करने के लिए हर संभव कदम उठाया जायेगा।