पत्नी को नोरा फतेही बनाना चाहता था पति; टॉर्चर से तंग युवती बोली- रोज 3-3 घंटे एक्सरसाइज करवाता, भूखा रखकर मजबूर करता

Husband Wants To Wife Look Like Nora Fatehi
Wife Like Nora Fatehi: इस दुनिया में कैसे लोग हैं। अपनी पत्नी को किसी और के जैसा देखना चाहते हैं और इसके लिए वह किसी भी हद तक चले जाते हैं। पत्नी को वैसा बनने के लिए टॉर्चर करते हैं। दरअसल, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक ऐसे ही टॉर्चर का मामला सामने आया है। यहां एक युवक पर बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस नोरा फतेही का ऐसा भूत सवार हुआ कि वह अपनी पत्नी को नोरा फतेही जैसा बनाने पर उतारू हो गया।
पत्नी नोरा फतेही जैसी दिखे, इसके लिए उसे रोज 3-3 घंटे एक्सरसाइज करने के लिए टॉर्चर किया। एक्सरसाइज न करने पर वह इसके लिए पत्नी को खाना न देकर भूखा रखकर मजबूर करता था। पति की नोरा फतेही वाली जिद और टॉर्चर से तंग आकर आखिर युवती को पुलिस की मदद लेनी पड़ी। पीड़ित युवती ने पुलिस को शिकायत दी है और सारी बात बताई है। उसने पुलिस को बताया कि कैसे उसका पति उसे नोरा फतेही जैसा दिखने के लिए टॉर्चर कर रहा है।
युवती बोली- भूखा रखता, ताने अलग से मारता
युवती ने पुलिस को बताया कि उसका पति उसको नोरा फतेही जैसा दिखने के लिए न केवल जिम में रोजाना तीन-तीन घंटे वर्कआउट कराता है बल्कि वर्कआउट न करने पर खाना नहीं खाने देता है और भूखा रखता है। साथ ही वह ताना मारता है कि उससे शादी करके उसकी ज़िंदगी बर्बाद हो गई है। क्योंकि वह नोरा फतेही जैसी सुंदर और आकर्षक पत्नी नहीं है। उसे नोरा फतेही जैसी पत्नी मिल सकती थी। युवती ने पति पर यह भी आरोप लगाया है कि वह अक्सर दूसरी सुंदर महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो देखता रहता है।