Mankirt Aulakh Threat: मशहूर पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को धमकी; परिवार को भी जान से मारने को कहा

मशहूर पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को धमकी; परिवार को भी जान से मारने को कहा, विदेशी नंबर से मैसेज भेज धमकाया, हड़कंप

Famous Punjabi Singer Mankirt Aulakh Death Threat Breaking News

Famous Punjabi Singer Mankirt Aulakh Death Threat Breaking News

Mankirt Aulakh Threat News: मशहूर पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को एक बार फिर धमकी मिली है। उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने को कहा गया है। बताया जाता है कि, विदेशी नंबर से मनकीरत औलख को धमकी भेज गई। मनकीरत औलख को मैसेज भेज जान से मारने को कहा गया है। इस धमकी के बाद सिंगर के घर-परिवार में हड़कंप मच गया है। मनकीरत औलख ने इस धमकी की शिकायत पुलिस को दी है और अपने व अपने परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है।

पहले बंबीहा गैंग से मिल चुकी है धमकी

यह पहली बार नहीं है जब सिंगर मनकीरत औलख को इस तरह की धमकी मिली है। इससे पहले बंबीहा गैंग और उसके अन्य सहयोगी ग्रुपों की तरफ से मनकीरत औलख को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। बंबीहा गैंग ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाल उसमें मनकीरत औलख को सिद्धू मूसेवाला की हत्या का ज़िम्मेदार बताया था। बंबीहा गैंग से धमकी को देखते हुए मनकीरत औलख की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

मूसेवाला हत्याकांड में मनकीरत औलख का नाम

मनकीरत औलख पर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल रहने का गंभीर आरोप लग चुका है। कहा जाता है कि, मनकीरत औलख लारेंस बिशनोई गैंग के करीबी हैं और इसलिए उनपर सिद्धू की हत्या में शामिल होने का शक जाहिर किया जाता है। लारेंस बिशनोई गैंग के करीबी होने के चलते ही मनकीरत बंबीहा गैंग के निशाने पर हैं। मनकीरत औलख की रेकी भी की जा चुकी है। एक बार जब वह चंडीगढ़ से मोहाली अपने आवास जा रहे थे तो कुछ बाइक सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी का पीछा किया था।

सिंगर मनकीरत औलख के बारे में

GANGLAND जैसे गाने देने वाले सिंगर मनकीरत औलख पंजाब सिंगरों की टॉप लिस्ट में शामिल हैं। मनकीरत के गाने आते ही हिट हो जाते हैं। यूथ में मनकीरत औलख का गानों की काफी डिमांड है। आपको शायद पता न हो लेकिन आपको बतादें कि, मनकीरत मूल रूप से हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव बहबलपुर के रहने वाले हैं। मनकीरत को मनी नाम से बुलाया जाता है। मनकीरत की गायकी के अलावा कबड्‌डी और पहलवानी में भी रुचि है।