दिल्ली पहुंची यूपी सरकार, आलाकमान और पीएम से बैठक के बाद इन मुद्दों पर बात हो जाएगी फाइनल?

CM Yogi and PM Modi Discussion

CM Yogi and PM Modi Discussion

लखनऊः CM Yogi and PM Modi Discussion: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह 'बाबूजी' की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. लखनऊ में कल्याण सिंह की जंयती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद सीएम योगी दिल्ली रवाना हो गए. नए साल में पहली बार पीएम आवास में प्रधानमंत्री और सीएम योगी की मुलाकात हुई और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.

मुलाकात के बाद सीएम योगी ने X पर दो तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र से शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया. आपका पाथेय 'नए उत्तर प्रदेश' की विकास यात्रा को और अधिक गति प्रदान करने हेतु सदैव नवीन ऊर्जा का संचार करता है. अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी.'

सीएम योगी की ओर से साझा की गई एक तस्वीर में मंदिर की सुंदर आकृति भेंट की जा रही है. वहीं, दूसरी तस्वीर में दिख रहा है कि दोनों नेता खुले आसमान के नीचे कुर्सी पर बैठ कर गहन चर्चा कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि सीएम योगी और पीएम मोदी के बीच करीब 45 मिनट तक उत्तर प्रदेश के विकास, संगठन की मजबूती और आगामी चुनाव के रणनीति को लेकर चर्चा हुई है. वहीं, प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने भी एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ ने प्रधान मंत्री नरेंद्रमोदी से मुलाकात की.