कैथल में DC का एक्शन, 6 अधिकारियो को कारण बताओ नोटिस जारी
- By Gaurav --
- Friday, 22 Aug, 2025

DC's action in Kaithal, reason for issuing notice to 6 rights activists
DC action in Kaithal: कैथल में डीसी प्रीति ने कहा कि सीएम विंडों, जन संवाद तथा समाधान शिविर में प्राप्त होने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए। सभी संबंधित विभागों के अधिकारी इन शिकायतों पर संवेदनशीलता के साथ काम करें। बीती 12 जुलाई को जिला में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में प्राप्त हुई सभी शिकायतों का 31 अगस्त तक समाधान किया जाए। जन शिकायतों के समाधान में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं डीसी प्रीति ने जन शिकायतों के निवारण में देरी पर बिजली विभाग के गुहला कार्यकारी अभियंता व डीआरओ, तथा बैठक में उपस्थित न होने पर एचएसवीपी के ईओ, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता, डीएसफसी, मार्केटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
डीसी प्रीति शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में सीएम विंडों, जन संवाद तथा समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों की समीक्षा कर रहीं थीं। बैठक के दौरान उन्होंने ने एक-एक कर सभी विभागों से लंबित शिकायतों का ब्योरा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से पूछा कि शिकायतों के समाधान में देरी क्यों हो रही है और सख्त लहजे में कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डीसी प्रीति ने कहा कि सभी अधिकारी जन शिकायतों के पोर्टलों को स्वयं मॉनिटर करें और शिकायतों को ध्यान से पढ़ते हुए उनकी उच्च गुणवत्ता की एटीआर अपलोड करें। पंचायत विभाग और राजस्व विभाग को ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। उन्होंने सीटीएम को निर्देश दिए कि खंड अनुसार दिन तय करके इन्हें एक-एक करके अपने कार्यालय में बुलाएं और शिकायतों पर जवाबदेही तय करते हुए उनका समाधान करवाएं। शिकायतों के समाधान की प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखें, ताकि किसी भी शिकायतकर्ता को अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े। इसके साथ ही समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाली समस्याओं पर संज्ञान लेकर उनका निवारण भी सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ सुरेश राविश, एमडी शुगर मिल कृष्ण कुमार, एसडीएम अजय सिंह, सीटीएम गुरविंद्र सिंह, डीएसपी बीरभान सिंह, डीआरओ चंद्रमोहन, डीडीपीओ रितु लाठर, डीआईओ दीपक खुराना, एलडीएम एसके नंदा, डीडीए डा. बाबूलाल, डीएचओ डा. हीरालाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।