नहर में डूबने से 10 श्रद्धालुओं की मौत, 8 शव बरामद, 2 अभी भी लापता

10 Devotees Died due to Drowning in the Canal
-प्रशासन की ओर से कोई मदद न मिलने कारण गांववासियों ने रोड किया जाम,
जाम के कारण आम होंगे परेशान, सोचकर कुछ देर बाद खोल दिया,
अर्थ प्रकाश ,खन्ना, केवल कृष्ण
10 Devotees Died due to Drowning in the Canal: खन्ना के नजदीकी गांव राड़ा साहिब को पास रविवार की देर रात माता नैना देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा एक छोटा हाथी टेंपो तेज रफ्तार के कारण जगेड़ा पुल के पास से गुजरती सरहिंद-बठिंडा नहर में गिर गया।टेंपू में कुल 29 लोग सवार थे। जिनमें बच्चे, पुरुष और महिलाएं शामिल थीं। जिनमें से 19 को लोगों को गोताखोर की मदद से बचा लिया गया है। लगभग 10 लोगों पानी में बह गए , खबर लिखे जाने तक गोताखोरों की मदद से 8 शव बरामद कर लिए गए थे और वाहन को क्रेन से बाहर निकाल लिया गया था, जबकि 2 अन्य लापता हैं। जो दो लोग अभी भी लापता है उन्हें भी जल्द ही गोताखोर की मदद से ढूंढ लिया जाएगा ,
आपको बता दे कि नैना देवी के दर्शन करके मलेरकोटला जिले के मनकेहेड़ी गांव लौट रहा थे, मृतकों की पहचान जरनैल सिंह पुत्र बुधराम, महिंदर कौर पुत्री टहल सिंह, कृष्ण कौर पत्नी केसर सिंह, केसर सिंह पुत्र भान सिंह, मनजीत कौर पत्नी करमजीत सिंह, मनिंदर कौर पत्नी जगविंदर सिंह, हर्षदीप सिंह पुत्र जगविंदर सिंह, अर्शदीप कौर पुत्री जगविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह पुत्र लाभ सिंह, सुखप्रीत कौर पुत्री गुरप्रीत सिंह सभी निवासी मनकेहेड़ी मलेरकोटला के रूप में हुई है। जहां देर रात तक पूरी रात नहर के किनारे बिताई गई, वहीं सुबह होते ही गांव मनकेहेड़ी निवासियों ने प्रशासन के खिलाफ रोष जताते हुए आरोप लगाया कि प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं की जा रही है, जिसके चलते गांववासियों ने लुधियाना-मलेरकोटला रोड पर जाम लगा दिया, लेकिन तब गांव वालों ने कहा कि वे जाम लगाकर लोगों को परेशान नहीं करेंगे। इसके बाद उन्होंने रोष जताया और खुद एक टीम बनाकर नहर से शवों की तलाश शुरू कर दी। महिंदर कौर और बच्चे अर्शदीप के शव घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर मिले। एसएसपी खन्ना, ज्योती यादव, गांव के सरपंच केसर सिंह फौजी ने मनकेहेड़ी गांव को भरोसा दिलाया कि जब तक बरामद शव नहीं मिल जाते, प्रशासन हमेशा आपका साथ देगा। उन्होंने कहा कि शवों की तलाश के लिए चाहे हमें नावों का सहारा भी लेना पड़े,
गांव के लोगों दवारा प्रशासन दवारा सहयोग न देने को लेकर जाम लगाने वाली बात पर जब हमने इस संबंध में पायल क्षेत्र के डीएसपी हेमंत मल्होत्रा को फोन किया तो पहले उन्होंने कहा कि आप दो मिनट बाद फोन करें मैं आपको सारी जानकारी देती हूं परन्तु जब हमने करीब आधे घंटे बाद फोन किया तो उन्होंने फोन काट दिया ,