नपा नें शहर में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुकानों के बाहर तोड़े थड़े

Municipality Launched an Anti-Encroachment Drive

Municipality Launched an Anti-Encroachment Drive

समालखा(मनदीप कुमार)

Municipality Launched an Anti-Encroachment Drive: जिले के बाद उपमंडल समालखा में नगर पालिका के द्वारा शहर में रेलवे रोड़ पर जई गौरव भारद्वाज के मार्गदर्शन में शहर के रेलवे रोड़ पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत, दुकानों के बाहर बने थड़ों को तोड़ा गया। यह अभियान शहर में यातायात को सुगम बनाने और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण से मुक्त करने, शहर में जल भराव की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए नालों की सफाई को लेकर चलाया गया था। पालिका अधिकारी दोपहर के बाद जेसीबी और भारी के साथ  जेसीबी मशीन  लेकर शहर का अतिक्रमण हटाने स्टेशन के सामने पहुंचे। जहां से बस स्टैंड साइड  कार्यवाही करते हुए दुकानदारों को उचित निर्देश देते हुए कार्यवाही अमल में लाई गई।  नगर पालिका जेई गौरव भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे रोड पर निष्पक्ष  तौर पर पालिका द्वारा अतिक्रमण को लेकर कार्यवाही की गई।  रूटीन से शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए  कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होने कहा कि कुछ दुकानदार खुद ही अपनी दुकान के
थड़े हटा रहे हैं। जल्दी शहर को पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त कर दिया जाएगा।