कश्मीर में 'ऑपरेशन महादेव' में सेना का तांडव; 3 आतंकियों को मार गिराया, पहलगाम हमले के आतंकी मूसा के मारे जाने का भी दावा
 
                        Kashmir Indian Army Operation Mahadev Three Terrorists Killed Update
Kashmir Terrorists Killed: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में भारतीय सेना ने आज 'ऑपरेशन महादेव' शुरू कर जमकर तांडव मचाया। इस ऑपरेशन में जंगल में छिपकर बैठे 3 आतंकियों को मार गिराया गया। मारे गए तीनों आतंकी पाकिस्तान प्रायोजित संगठन टीआरएफ-लश्कर-ए-तैयबा के बताए जा रहे हैं। हालांकि, आतंकवादियों की पहचान की प्रक्रिया अभी भी जारी है।
वहीं यह भी दावा किया जा रहा है कि, सेना ने इस ऑपरेशन में आतंकवादी हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान को भी मार गिराया है। मूसा वही पाकिस्तानी आतंकवादी था जिसने पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान ली थी। वहीं मूसा के मारे जाने को लेकर अभी सेना ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। आज शाम तक मीडिया को 'ऑपरेशन महादेव' पर विस्तृत जानकारी दी जा सकती है।

आतंकियों के पास से हथियार बरामद
मारे गए आतंकियों के पास से कार्बाइन, ग्रेनेड, एके-47 समेत अमेरिका निर्मित हथियार मिले हैं। इसके अलावा संदिग्ध सामान भी बरामद किया गया है। जिसकी जांच की जा रही है। तीनों आतंकियों के शव सेना ने कब्जे में ले लिए हैं और जंगल को चारो तरफ से घेरते हुए आसपास इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इलाके में जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है।
बता दें कि, ऑपरेशन महादेव के तहत कार्रवाई शुरू होने की जानकारी भारतीय सेना ने खुद आधिकारिक तौर पर दी थी। भारतीय सेना चिनार कॉर्प्स ने बताया था कि, श्रीनगर के लिडवास जंगल इलाके में ऑपरेशन शुरू किया गया है। इस दौरान आतंकियों से भीषण मुठभेड़ हो रही है। इसके कुछ देर बाद ही सेना ने जानकारी दी कि, मुठभेड़ में 3 आतंकी मार दिए गए हैं।
फिलहाल एक तरफ जहां पाकिस्तान में 'ऑपरेशन सिंदूर' से आतंकियों का खात्मा किया गया है तो वहीं जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ 'ऑपरेशन ऑल आउट' चलाया जा रहा है। सेना आतंकियों पर काल बनकर टूट रही है। सेना ने फैसला कर लिया है कि अब जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद को पूरी तरह से साफ कर देना है। आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में सेना, पैरामिलिट्री फोर्सेस और पुलिस तीनों की संयुक्त कार्रवाई देखी जा रही है।
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                