गाजीपुर में ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी, बेटे ने माता- पिता और बहन को कुल्‍हाड़ी से काट डाला

गाजीपुर में ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी, बेटे ने माता- पिता और बहन को कुल्‍हाड़ी से काट डाला

Triple Murder in Ghazipur

Triple Murder in Ghazipur

गाजीपुर : Triple Murder in Ghazipur: जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के डीलिया गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी गई. एक साथ तीन लोगों की हत्या से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जमीन विवाद को इस सनसनीखेज हत्याकांड की मुख्य वजह माना जा रहा है. तीनों लोगों के शव घर के बाहर मिले हैं.

घटना की जानकारी मिलते ही गाजीपुर एसपी डॉ. ईरज राजा, एसपी सिटी ज्ञानेंद्रनाथ प्रसाद समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है. घटनास्थल की घेराबंदी कर छानबीन शुरू कर दी गई है. फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई है.

गाजीपुर जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डीलिया में रविवार को सनसनीखेज वारदात सामने आई है. दोपहर लगभग 1 बजे एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक, घटना में शिवराम यादव (65 वर्ष), उनकी पत्नी जमुनी देवी (60 वर्ष) और बेटी कुसुम देवी (36 वर्ष) की हत्या की गई है. हत्या का आरोप बेटे अभय यादव (40 वर्ष) पर लगा है. पुलिस के अनुसार यह विवाद जमीन को लेकर हुआ.

पुलिस अधीक्षक इरज राजा ने मीडिया को बताया कि मृतक ने कुछ संपत्ति अपनी बेटी के नाम की थी जिससे की आरोपी बेटा नाराज था. दोनों के बीच इस बात को लेकर रिश्ते तल्ख थे. रविवार को दोनों के बीच इसी बात को लेकर बहस हुई. बहस इतनी बढ़ी कि अभय ने अपने माता-पिता और बहन की हत्या कर दी.

पुलिस के अनुसार इलाके में कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है. स्थानीय लोगों ने बताया कि परिवार में जमीन को लेकर लंबे समय से तनाव था. वही इस घटना का कारण बना. पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है और मामले की गहन जांच कर रही है.

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक गाजीपुर और अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने घटनास्थल का दौरा किया. पुलिस अधीक्षक इरज राजा ने मीडिया को बताया कि आरोपी अभय यादव की गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया है. मौके पर फील्ड यूनिट और अन्य टीमें मौजूद हैं. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.