प्रो. भूपसिंह गौड़ को इंडिया फोब्र्स मैगज़ीन की प्रतिष्ठित सूची में सम्मानित किया गया
BREAKING
हिमाचल के मंडी में बादल फटने से 3 की मौत; बाढ़ आने से तबाही, CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शोक जताया, राहत कार्य जारी देश में 10 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ; संसद में बोले कृषि मंत्री शिवराज चौहान, कहा- आय दोगुना से अधिक हुई झारखंड हादसे पर PM मोदी ने जताया शोक; देवघर में बस की ट्रक से टक्कर हुई, हादसे में 18 कांवड़ियों की हुई दर्दनाक मौत पहलगाम हमले के 3 आतंकी ढेर; संसद में गृह मंत्री अमित शाह का ऐलान, 'ऑपरेशन महादेव में सेना ने किया खात्मा, 26 लोगों को मारा था साल में सिर्फ एक बार नाग पंचमी पर खुलता यह मंदिर; उज्जैन के 'नागचंद्रेश्वर' में शिव का दुर्लभ रूप, दर्शन मात्र से कालसर्प दोष कट जाता

प्रो. भूपसिंह गौड़ को इंडिया फोब्र्स मैगज़ीन की प्रतिष्ठित सूची में सम्मानित किया गया

India Forbes Magazine

India Forbes Magazine

रोहतक, सुकरमपाल, 28 जुलाई: India Forbes Magazine:  भारत के प्रतिष्ठित समाजशास्त्री प्रो. भूपसिंह गौड़ को इंडिया फोब्र्स मैगज़ीन की प्रतिष्ठित सूची विजनरीज़ एंड ट्रेंडसेटर्स-शेपिंग दा फ्यूचर 2025 में शामिल कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया गया है। यह सम्मान उन्हें उनके दीर्घकालिक समाजशास्त्रीय योगदान, वैश्विक मंच पर सक्रिय सहभागिता और सामाजिक न्याय हेतु किए गए कार्यों के लिए प्रदान किया गया है। प्रो. गौड़ जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं और वर्तमान में गुरुग्राम के डीजीसी कॉलेज में प्राध्यापक हैं। वे राजनीतिक समाजशास्त्र, दलित अध्ययन, लैंगिक न्याय एवं कानूनी समाजशास्त्र के क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय हैं। वह अंतरराष्ट्रीय समाजशास्त्रीय संगठन नेशनल वेस्टर्न इंडियन सोशियोलॉजिकल एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष रहे हैं तथा वर्तमान में आईएसए की टीजी-03 समिति के उपाध्यक्ष (2023-2027) के रूप में कार्यरत हैं।  हाल ही में मोरक्को के रबात शहर में आयोजित 5वें वल्र्ड फोरम ऑफ सोशियोलॉजी में उन्होंने तीन वैश्विक सत्रों की अध्यक्षता की। उनके शोध पत्र स्वच्छ वायु का अधिकार समस्या एवं चुनौतियाँ, राजनीतिक सशक्तिकरण और भारत में महिला नेतृत्व को वैश्विक समाजविज्ञानियों ने सराहा। इस सम्मेलन में 101 देशों के 4700 समाजशास्त्रियों ने भाग लिया। उनकी प्रमुख कृतियों में कानून का समाजशास्त्र, राजनीतिक समाजशास्त्र, माता सावित्रीबाई फुले का जीवन एवं मिशन, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार विजय और चुनौतियाँ जैसी पुस्तकें शामिल हैं, जो समाजशास्त्र की दिशा में नवविचार प्रस्तुत करती हैं।  प्रो. भूपसिंह गौड़ ने वर्तमान समय की सामाजिक जटिलताओं—जैसे उपभोक्तावाद, पहचान संकट, और नैतिक मूल्यों के ह्रास—पर चिंता व्यक्त करते हुए समाजशास्त्रियों से सामाजिक-सांस्कृतिक एवं राजनीतिक विकास की समग्र दृष्टि अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भारत को केवल आर्थिक शक्ति नहीं, बल्कि 2047 तक एक सामाजिक-सांस्कृतिक रूप से समृद्ध विकसित राष्ट्र बनाने में समाजशास्त्रियों की भूमिका अहम होगी। उनकी इस उपलब्धि पर अकादमिक गुरू प्रो.आनंद प्रमार, प्रो.वी.के. नागला, प्रो. देसराज, प्रो. प्रमोद मेहरा, प्रो. नरेन्द्र, प्रो. विवेक कुमार, आश थम्पी, डॉ. सुधा, डॉ. नताशा, डॉ. सुभाष, डॉ. सुशील, डॉ. सुनीता, प्रत्याशा, ज्योति, अर्चना, डॉ. अनुभा, डॉ. भार्गवी, डॉ. दीप्ति कौशिक, डॉ. मेघना, डॉ. आलोक, डॉ. जगबीर, डॉ. दीपक, डॉ. मोहिन्द्र, डॉ. बीवा समन्दर भारत, प्रो. बलींदर राज, प्रो. प्रभाष, प्रो. प्रमोद, डॉ. दिनेश निवेधि, डॉ. जिताशा, डॉ. बालीबहादुर, डॉ. बिनाये ज्योति, प्रिंसिपल पुष्पा अंतिल, सुनीता कुमारी, डॉ. सृष्टि, एडवोकेट श्रेया एवं अन्य विद्वानों ने हर्ष व्यक्त किया और बधाई दी।