नगर राजभाषा कार्यान्वसय समिति की बैठक का आयोजन

City Official Language Working Committee
कपूरथला, 28.07.2025 : City Official Language Working Committee: रेल डिब्बा कारखाना, कपूरथला में आज श्री एस.एस.मिश्र , महाप्रबंधक, रेडिका, कपूरथला की अध्यक्षता में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में कपूरथला स्थित केंद्रीय सरकार के 18 कार्यालयों/बैंकों/केंद्रीय विद्यालयों आदि के प्रमुख अधिकारियों ने भाग लिया ।
बैठक के आरम्भ में रे डि का कपूरथला के मुख्य राज भाषा अधिकारी श्री भूपेश्वर अत्री द्वारा समिति के सदस्यों के स्वागत के साथ किया गया । बैठक में सरकारी काम-काज में राजभाषा के प्रयोग-प्रसार को बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया गया तथा इस संबंध में आ रही कठिनाईयों पर चर्चा करने के साथ-साथ महाप्रबंधक महोदय के मार्गदर्शन में उन्हें दूर करने के समाधान भी निकाले गए । सभी सदस्य कार्यालयों द्वारा राजभाषा के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के लिए किए गए विशेष कार्यों पर एक प्रस्तुतिकरण दिया गया । इसके अतिरिक्त पत्रों पर हिंदी में डिजिटल हस्ताक्षर करने तथा गूगल टूल की सहायता से हिंदी में टाइपिंग कार्य करने संबधी भी एक प्रस्तुतिकरण दिया गया । सभी कार्यालयों द्वारा प्रकाशित पत्रिकाओं का सदस्य कार्यालयों के बीच आदान-प्रदान करने का सुझाव दिया गया । बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को रेडिका द्वारा प्रकाशित राजभाषा पत्रिका “अरुणोदय” भी भेंट की गई ।
इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि समिति का प्रमुख उद्देश्य केंद्रीय सरकार के कार्यालयों में राजभाषा के प्रगामी प्रयोग को बढ़ावा देने और राजभाषा नीति के कार्यान्वयन के मार्ग में आ रही कठिनाईओं को दूर करना है ।
भारत सरकार की राजभाषा नीति के अनुपालन में इस समिति की स्थापना का उदेश्य राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार और उसकी विकास की गति बढ़ाने तथा विभिन्न राजकीय प्रयोजनों में इसके प्रगामी प्रयोग को बढावा देने के लिए राजभाषा विभाग द्वारा जारी वार्षिक कार्यक्रम में निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए समुचित प्रयास करना है ।